íf чσu'rє thє smαrtєst pєrsσn ín thє rσσm, thєn чσu'rє ín thє wrσng rσσm.

तुझसे कही गई बातों को,
उन अनकहे जज्बातों को,
अल्फाज़ो से बयां नहीं कर पाता,
इसलिए कलम से लिख लेता हूँ मैं।

तुझसे किए गए वादों को,
उन बेपनाह हर यादों को,
अल्फाज़ो से बयां नहीं कर पाता,
इसलिए कलम से लिख लेता हूँ मैं।

ना मिल पाने के हालातों को,
उन छुपी सी मुलाकातों को,
अल्फाज़ो से बयां नहीं कर पाता,
इसलिए कलम से लिख लेता हूँ मैं।

तुझे खुश देखने के इरादों को,
उसके लिए की गई मुरादों को
अल्फाज़ो से बयां नहीं कर पाता,
इसलिए कलम से लिख लेता हूँ मैं।

Read More
epost thumb

तूने बिखेरी जो ऐसी मुस्कान,
हमारे दिल का पिघलना तो लाज़मी ही था।
तूने बदले जो हमारे जज़्बात,
इस मौसम का बिगड़ना तो लाज़मी ही था।

तूने जगाए जो ऐसे अरमान,
हमारे मन का फिसलना तो लाज़मी ही था।
तूने कर दी जो दिल की बात,
इस मौसम का बिगड़ना तो लाज़मी ही था।

तूने समझी ना जो इस दिल की ज़बान,
हम दोनों का बिछड़ना तो लाज़मी ही था।
तूने समझे ना जो इस दिल के हालात,
इस मौसम का बिगड़ना तो लाज़मी ही था।

Read More
epost thumb