Quotes by S A Y R I K I N G in Bitesapp read free

S A Y R I K I N G

S A Y R I K I N G

@anisroshan324329
(406)

किसी ने पूछा कितनी उम्र है तुम्हारी
मैने मुस्कुरा के कहा
जितनी तेरे साथ गुजरी

जमाने में आए हो तो जीने का हुनर रखना
दुश्मन से कोई खतरा नहीं
बस अपनों पे नजर रखना

ख्वाहिश ये कि वो कभी भूल ना सके मुझे...

दुआ ये कि उम्र लंबी हो उसकी

जिसके पहलू में बैठने के ख़्वाब देखें

वो शख़्स दुआओं में भी हाथ नहीं आया

मोहब्बत में हो और समझदार भी हो..

दोस्त तुम चाहे जो भी कह लो मगर तुम मोहब्बत में तो नहीं हो




गले मिलना एक सामान्य प्रक्रिया हैं पर पसंदीदा शख्स से गले मिलना ईश्वर से मिलने के बराबर हैं..

Read More

सब कहते है दुनिया बदल गई हैं
क्या बदला है दुनिया में

मिर्च ने अपना तीखा पन नहीं छोड़ा
आम ने अपनी मिठास नहीं छोड़ी
पत्तों ने अपना हरा पन नहीं छोड़ा

बस एक इंसान है जो सबसे कहता
फिरता है दुनिया बदल गई हैं

Read More

आज एक 6.7.साल पुराना दोस्त मिला
मैने कहा हा भाई
शादी वादी हुई या कपड़े खुद ही धो रहा है
उसने कहा
तेरी दोनों बातों का जवाब हा ही है

🤣🤣🤣👍👍

Read More

तुम ख़फ़ा जो होती हो लगता है ख़ामोश हो जाऊं परेशानी तुम्हारी छीन लू तुमसे और मैं तुम्हारे आगोश में आ जाऊं

Read More

जो किस्मत में नहीं उससे गिला नहीं करते
कुछ लोग तो मिलकर भी मिला नहीं करते

सुना है रोज मिलने से कम होती हैं मोहब्बत
यही सोच कर तो तुम से मिला नहीं करते

Read More

भुलाने की सारी कोशिशें बेकार हो जाती है कुछ यादें मन से नहीं रूह से जुड़ी होती है

इस दुनिया में, मैं
सिर्फ़ तीन लोगों से मिलता हूँ....
तुम, मैं और 'हम' से ।

Good night

“काग़ज़ ने शिकायत नहीं की,
क़लम ने भी खामोशी ओढ़ ली,

पर वो 'इश्क़'

जिसे हमने लिखा था, कभी पढ़ा ही नहीं"

SAYRIKING