Quotes by S A Y R I K I N G in Bitesapp read free

S A Y R I K I N G

S A Y R I K I N G

@anisroshan324329
(170)

बेटियां..

हम बेटियां बन कर आई हैं
मां बाप के जीवन में
बसेरा होगा हमारा
कल किसी और के आंगन में
दे कर जन्म पाल के हमको बड़ा किया
और फिर वक्त आने पर
अपने ही हाथों से विदा किया
क्यों ये रीत ऊपर वाले ने बनाई होगी
कहते है आज नहीं तो कल बेटी पराई होगी
क्यों ये रिश्ता इतना अजीब होता हैं
क्या यही हम बेटियों का नसीब होता हैं

Read More

तेरे होते हुए में किसी और को क्यों सोचूं
जान हो तुम
जान का मतलब तो समझते हो ना तुम

जान कहने से कोई जान नहीं होता
अगर कोई कह भी दे तो नुकसान नहीं होता

आसमान पर नजर है लोगों की
चांद उनका वही पर रहता है

पर में क्या ढूंढूं आसमान में
मेरा चांद तो ज़मीन पर रहता है

Read More

आज कल के नौजवानों के लिए
कुछ शब्द

काम काज छोड़ कर फिर एक नो जवान
सुंदरी से सुंदरी की मेल में लगा है

दिन रात जाग कर बाबू सोना करता है
प्यार के वो नए नए खेल में लगा है

कोई इसे समझाओ डिब्बा ये जवानी वाला
जिन्दगी की राजधानी रेल में लगा है

ये बेचारे प्यार की परीक्षा में बार बार
फेल पास फेल पास फेल में लगा है

Read More

मैंने तो अपना सफ़र तय कर लिया है लाड़ली
, या तो ज़िंदगी तेरे साथ कटेगी, या फ़िर अकेले आया था
दुनियां में, अकेले ही रहूंगा , और अकेले ही जाऊंगा दुनिया से.......!!!

सारे लफ्ज़ फिरो दिए इस शायरी में
क्योंकि ये दिल से लिखे शब्द है

Good night

Read More

इश्क करना कोई जुर्म नहीं है
लेकिन
दूसरा उसने पहले के रहते हुए किया है उसने

हमने हर दुख को मोहब्बत की अजियत समझा
हम क्या तुम थे जो तुम से शिकायत करते

की मोहब्बत तो सियासत का जलन छोड़ दिया हमने
हम अगर इश्क़ न करते तो हुकूमत करते

Read More

आंखे झूठ नजारा झूठ
यानी जो है वो सारा झूठ
मुझे कहो अपना
बोलो आज फिर दुबारा झूठ

जिसके लिए सब लूटा दिया हमने
वो कहते है भुला दिया हमने
गए थे उसके आंसू पोछने
इल्ज़ाम लगा दिया
रुला दिया हमने

Read More