Quotes by A.P in Bitesapp read free

A.P

A.P

@ankitarajpoot317gmail.com3264


जब तक जीवित हों हाल पूछा करो एक दूसरे का,,,
वरना फिर मरने पर बिलखने का क्या फ़ायदा .....
AP.....

मेरा तो मुझमें कुछ भी नहीं .....
जरा देख आज दिसंबर भी 13 हैं .....।
😊😇

हम दोनों को हम जैसे तो बहुत मिलेंगे ......
लेकिन हम दोनों को ,बस हम दोनों नही मिलेंगे .....
अनकही बातें ....🙂

अगर ख़ुद को बदलकर किसी को अच्छे लगे ....।
तो फिर क्या ही किसी को अच्छे लगे ....।।
radhe radhe 😊

A.P.....🙂

महोब्बत में नहीं हैं फर्क मरने और जीने का......।
उसी को देखकर जीता हैं, जिस काफ़िर पर दम निकले.......।।

वो प्रेम कभी झूठा नहीं हों सकता........
जिसमें पहले क्षण से ही पता हों कि .....
तुम कभी थोड़े से भी उसके हिस्से में नहीं आ पाओगे...............।
🤍🤍🤍

Read More

देखा हैं हमने इस दुनियां का रिवाज ए इश्क......
जहां आम से खास हो जातें हैं......
और खास से ख़ाक .......🙂🙂

अच्छा दिलासा देते हैं लोग कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा .....
जिंदगी में इतना कुछ बिगड़ा पड़ा है एक दिन में भला कैसे ठीक होगा ......

Read More

आज सपने में अपनी मौत को क़रीब से देखा,
कफ़न में लिपटे तन, जलते अपने शरीर को देखा,
खड़े थे लोग हाथ बांधकर कतार में ,
कुछ थे परेशान, कुछ उदास थे ,
पर कुछ छुपा रहे अपनी मुस्कान थे ,
दूर खड़ी देख रही थी मैं ये सारा मंज़र,
तभी किसी ने हाथ बढ़कर मेरा हाथ थाम लिया,
और जब देखा उसका चेहरा तो में बड़ी हैरान थी,
हाथ थामने वाला कोई और नहीं, मेरा भगवान था,
चेहरे पर मुस्कान और नंगे पाव था,
जब देखा मैंने उसकी तरफ जिज्ञासा भरी नज़रों से,
तो हंसकर बोला,
तूने हर दो घड़ी जपा मेरा नाम था,
आज प्रिय उसका कर्ज़ चुकाने आया हुं,
रो दी मैं अपनी बेवकूफी पर तब ये सोचकर,
कि जिसको दो घड़ी जबा वो बचने आया है,
और जिनमें हर घड़ी रमी रही वो शमशान पहुंचने आया है,
तभी खुली आंख तो बिस्तर पर विराजमान थी,
कितनी थी नादान मैं हकीकत से अंजान थी,

ॐ नमः पार्वती पतेय, हर हर महादेव ....🙏🏻🙏🏻

Read More