Quotes by Arpita Bhatt in Bitesapp read free

Arpita Bhatt

Arpita Bhatt

@arpitabhatt125024


जब मन हो उनका, तब उनसे बातें हो जाती है,
बातों ही बातों में खट्टी मीठी तकरारें हो जाती है,
कहने को थोड़ा दूर रहते है हमसे हमारे जनाब,
पर ख्यालों में हमारे, अक्सर उनसे मुलाकातें हो जाती है।❤️✨

Read More

वो तब आया मेरी जिंदगी में, जब मैं अकेला रहना सीख रही थी,
अपने पुराने घावों को वक्त के साथ भरने का मौका दे रही थी,
आने से उसके ज़ख्म भर से गए, लब हमारे फिर से खिल से गए,
भाने लगा था वो इस मन को, होने लगा था प्यार फिर मासूम से दिल को,
अंजान थी आने वाले कल से, उसके बदल जाने के बाद मेरे ग़म से,
टूटा हुआ दिल, फिर से कोई तोड़ गया, विश्वास को हमारे फिर से कोई बिखेर गया,
शिकायत नहीं है अब भी उससे कोई, शायद हमारा ही नसीब हमसे रूठ गया,
कोई अपना बनाने आया था, फिर से हमे पहले सा तोड़ गया॥


- Arpita Bhatt

Read More