Quotes by Avani Mavadia in Bitesapp read free

Avani Mavadia

Avani Mavadia

@avanimavadiagmailcom


एक तुजसे रिश्ता तोडने की खातिर,
न जाने किन-किन से रिश्ता जोड बेठी।

किसी और से रुठ के आया था वो मुजे मनाने,.....

छुपा रहे थे जिस रिस्ते को जोडते समय,
छुपा ना पाया कोई उसे टुटते समय!।

सारे गीले शिकवे युं ही छोड़कर,
वो दुःखो का पहाड खडा कर गया।

तुझे सोचते सोचते थक गए
और
तेरी राह देखते देखते ही मर गए।

खुशी का रास्ता ___
जो आपके लिए ना सोचे , उसके लिए सोचना छोडदो ।

बेशक भुल जाओ उन्हे , पर यादो मे जिन्दा रखना
बेशक सो जाओ बात किए बीना, पर ख्वाबो मे सजाए रखना ।

मे रुठ भी जाउ तो कोई गीला नहीं,
मुजे मनाने वाला जो कोई मिला नहीं ।

ना तुम मिले ,ना हमने मिलना चाहा ,
ना तुम भुले , ना हमने भूलना चाहा ।

एक पल मे जिसकी दुनिया उजडते देखा था ,
हम उसको मशवरा भी किस बात का देते ।