प्रेम की परिभाषा होगी अनेक
हमारे लिए तो एक ही काफी है
बस तुम पर प्यार लुटाने की

-Mini

दिल सागर हो जाए
अंखियां नदियां हो जाए
जब भी तुझे देखूं तु मुझ में समा जाए

-Mini

#Imagination
शुन्य में भटकती यादों में
किसी घायल हिरणी सी,
आंसुओं में झर गये ,
यादों में जाती घुल
याद आते ही हृदय में अब उठती रही शूल

Read More

#Imagination
मैं पछतावा में रह गया
बेवफा को दे दिया दिल,
दिल में पहुंचने की तमन्ना ,
हम तो रहे फ़िज़ूल

#Imagination
दिल जल कर बुझ गया
चिराग़ सा मगर,
जाने की ज़िद उनकी थी
अपना था उसूल

#Imagination

तुम सपने दिखाने में माहिर
मैं ख्वाबों में उड़े में माहिर
तुम नकाब लगाकर प्यार जताने में माहिर
मैं खुली आंखों में विश्वास भरकर प्यार पाने में माहिर
तुम झूठी खुशियों को दिखाने में माहिर
मैं खुशियां महसूस करने में माहिर
तुम कांटों पर चलाने में माहिर
मैं अंधी कांटों को फूल समझकर चलने में माहिर
तुम पलों को दर्द बनाने माहिर
मै उन पलों को संजोकर रखने में माहिर

Read More

#Good

फुर्सत मिली तो मोबाइल को अहमियत
मत देना
चार दिन की जिंदगी है रिश्तों को अहमियत देना

#Good

आजकल वक्त बहुत कीमती सा हो गया इंसानों की जिंदगियों में
जिसे भी देता है
तौलकर देता है
शुभ प्रभात 🙏

किसी से ना उम्मीद रखिए और ना वफ़ा कीजिए,
गरमागरम चाय पीजिए और सबको दफा कीजिए

-Mini

सच्ची मोहब्बत में बेरूखी नहीं होती,
एहसास ही काफी है

-Mini