Hey, I am on Matrubharti!

मैं और मेरी तन्हाई
मरने के लिये तो कई रास्ते है मगर जन्म लेने के लिये सिर्फ मां,
जहा डोक्टरकी दवा काम नही करती वहा मां की दुआ काम करती हैं।।
Happy Mothers Day Mamy....miss u.😔😰

-Daxa Bhati

Read More

मांता के समान कोई छाया नहीं,कोई आश्रय नहीं,कोई सुरक्षा नहीं,मांता के समान कोई जीवनदाता नहीं।।

मैं और मेरी तन्हाई।
जिसकी याद आखरी सांस तक आए,
उस रिश्ते को मुहब्बत कहते है....

-Daxa Bhati

जिस डिप्रेसनमे ऐक अमिर आदमी आत्महत्या कर लेता है उतना डिप्रेसन तो ऐक दिव्यांग व्यक्ति रोज अपने सर पर लेके घुमता है....."हम दिव्यांगो को जीना आता है मरना नही"।😊

Read More

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतना क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।
#❤

તબિયત પૂછે છે પરિચિત કોઈ જ્યારે વહેવારમાં
વહેવારથી સરસ છું કહેવાની આદત બરકરાર રાખી છે🖋✒️

"सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा
इतना मत चाहो उसे वो बेवफा हो जाएगा
हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा"

Read More

यहाँ हर शख़्स हर पल हादिसा होने से डरता है
खिलौना है जो मिट्टी का फ़ना होने से डरता है

मेरे दिल के किसी कोने में इक मासूम-सा बच्चा
बड़ों की देख कर दुनिया बड़ा होने से डरता है

न बस में ज़िन्दगी इसके न क़ाबू मौत पर इसका
मगर इन्सान फिर भी कब ख़ुदा होने से डरता है

अज़ब ये ज़िन्दगी की क़ैद है, दुनिया का हर इन्सां
रिहाई मांगता है और रिहा होने से डरता है

Read More

अपाहीज वो नही जीसका कोई अंग ना हो,
अपाहीज वो है जो अपने अंगका इस्तेमाल ना करे,
कीसी की मदद ना करने वाले हाथ अपाहीज हैं,
जुल्म को देखकर मुडने वाली आंँख अपाहीज हैं,
मां बापको छोडके जाने वाले पाँव अपाहीज हैं।

-Daxa Bhati

Read More