Quotes by Dheeraj Kr Pathak in Bitesapp read free

Dheeraj Kr Pathak

Dheeraj Kr Pathak

@dheerajkrpathak4240


लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान- पीएम मोदी, अमित शाह का अभिनंदन, चुनावी कैम्पेन को सकारात्मक दिशा दी, कार्यकर्ताओं ने जनहित में काम किया, लोकसभा का चुनाव अच्छे मतों से जीते, विजयी सांसदों का स्वागत करता हूं, टीम वर्क से हमारी जीत हुई, मोदी है तो मुमकिन है, देश ने साबित किया, बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया, 7 करोड़ लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचीं, 56 लाख परिवारों को सरकार से मदद दी, 3 करोड़ 55 लाख लोगों को राशन कार्ड दिया, 2 करोड़ 7 लाख परिवारों को शौचालय मिला, एक करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन दिया, ग्राम स्वराज अभियान से चुनाव प्रचार शुरू किया, ग्राम स्वराज अभियान से सफलता मिली, इस चुनाव में महंगाई मुद्दा नहीं था, टूटी सड़कें मुद्दा नहीं थी, विपक्ष मुद्दा विहीन था, हताश, निराश विपक्ष धराशायी हुआ, विकास, सुशासन, राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ा, पीएम मोदी ने सकारात्मक मुद्दे पर चुनाव लड़ा, 51 फीसदी वोट की रणनीति बनाई थी, हमको 51 फीसदी वोट मिले, यूपी में वोट शेयर बढ़ा, देश की सुरक्षा के मुद्दे पर प्रभावी काम किया, अंडर करंट चुनाव के दौरान देखने को मिला, पब्लिक सेंटीमेंट को हमने पकड़ा, जातीय राजनीति का गणित गठबंधन के पास था, गठबंधन बनाने वाले अपने दुर्ग को नहीं बचा पाए, गठबंधन बनाने वाले आज कहां है?, जनता सकारात्मक चुनाव चाहती है,यूपी के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट नई दिशा में जाएगा, कार्यकर्ताओं का कोटि-कोटि नमन करता हूं, कार्यकर्ता बिना रुके और बिना थके काम किया, सभी का अभिनंदन और शुभकामनाएं।

Read More

■■■■#दुखद ■■■■
बेहद दुखद गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में आग लगने से कई छात्रों की मृत्यु हो गयी और
न जाने कितने घरों के सपने झुलस गए । यह घटना अत्यंत पीड़ादायक व हृदय विदारक है । परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत सभी विद्यार्थियों को अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे । ईश्वर छात्रों के परिजनों को इस दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति दे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे ...!!!!

धीरज पाठक पत्रकार
कौशाम्बी

Read More
epost thumb