The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
"एक लड़की" एक लड़की है, जो हवाओं से बातें करती है, जिसे बारिश की बूंदें अपने गीत सुनाती हैं, और चांदनी उसके सपनों में खिलते फूल सजाती है। उसकी आंखों में कहानियां हैं, जो कभी लिखी नहीं गईं, बस उनका वजूद उसकी मुस्कान में दिखता है, जैसे अंधेरों में सितारों का रास्ता। वो हंसने में माहिर है, पर उसके हंसते चेहरे के पीछे, कुछ अधूरे सपने हैं, कुछ अनसुनी बातें हैं, जो सिर्फ खामोशी समझ पाती है। उसकी आवाज़ में एक अपनापन है, जो दिल को बिना कहे बहला देता है, जैसे थकावट भरी शाम में, किसी अपने का प्यार भरा हाथ मिल जाए। वो अपने ही रंग में जीती है, ना किसी की ज़रूरत समझती है, ना अपनी कमी महसूस होने देती है, एक लड़की है... बस एक लड़की, जो अपने होने में ही पूरी है। @Ekta Anshi
रात की खामोशी, पटरियों का शोर, चलती हुई रेल, दिल में उठता जोर। खिड़की से देखूं मैं, नज़ारों की चाल, ज़िंदगी का सफर भी, है ऐसा ही हाल। हर स्टेशन पे रुकना, कुछ पल का ठहराव, फिर आगे बढ़ जाना, नए सपनों का भाव। रास्ते में मिलते हैं, कई अजनबी लोग, कुछ अपनापन देते, कुछ दे जाते सोग। कुछ हंसते चेहरे, कुछ नम आंखों की भीड़, कुछ अनकही बातें, कुछ अधूरे ख्वाबों की नीड़। कोई साथ चलता है, तो कोई छूट जाता है, यूं ही ये सफर, हर पल बदल जाता है। ज़िंदगी भी तो ऐसे ही गुजरती रही, हर मोड़ पर कुछ खोती, हर राह पर कुछ सजी। कभी अपना बनाकर दूरियां बढ़ा जाती, कभी अजनबी को भी अपना बना जाती। हर धड़कन में बसता है मिलने का डर, हर ठोकर सिखाती है चलने का हुनर। फिर भी ये दिल उम्मीदों में ढलता, हर सफर में खुद को नया सा पलता। मंजिल की तलाश में बढ़ते कदमों का असर, जैसे रेल की पटरी पर थमता नहीं सफर। शायद किसी दिन मिलेगा सुकून का ठिकाना, जहां थमेगा ये दिल और सजेगा नया फसाना।
Some stories never begin to end, Written in silence where dreams bend, Held tight by hearts that dared to feel, A love so deep, achingly real. Some bonds are never truly finished, Even when words and warmth diminish, Memories cling like fragile light, In the darkness of a lonely night. Through shattered hopes and quiet tears, Through restless days and haunting fears, Their essence stays, a gentle scar, A distant yet eternal star. No matter how far lives may part, They live on, nestled in the heart.
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser