Quotes by Ganesh Kumar in Bitesapp read free

Ganesh Kumar

Ganesh Kumar

@ganeshkumar6818


फूलों का तारों का, सबका कहना है
एक हज़ारों में मेरी बहना है 😍

epost thumb

मित्र बनकर रहना, स्त्री पुरुष
बनकर रहने से कहीं सुखकर है।
- प्रेमचंद

शब्द ही ख़ुशी, शब्द ही ग़म
शब्द ही पीड़ा, शब्द ही मरहम..

उलझे हैं हम कब से बस इसी एक सवाल में,
आते हैं हम भी क्या कभी आपके ख्याल में?

सुबह सुबह बरसात 🌧 में भोजन की तलाश में आए
पक्षी (पेघा) को चावल खिलाया गया 🥰

सब लिख लिखकर रख लेता हूँ ll
कम को अधिक कर रख लेता हूँ ll

सम्मान दिल पर रख लेता हूँ,
अपमान मस्तिष्क पर रख लेता हूँ ll

सबूत सबसे आखिर में सार्वजनिक करूंगा,
अभी बस खुद को साबित कर रख लेता हूँ ll

अपनी खुशी सबमें बांटकर दे देता हूँ,
सबके दुःख एकत्रित कर रख लेता हूँ ll

न जाने कब जाना पड़ जाए,
समान व्यवस्थित कर रख लेता हूँ ll

Read More

खुशी तो जैसे रूठ सी गई है मुझसे,
अब तो बस गमों से ही यारी है।"

हम लड़के है साहब, गलती हमेशा हमारी होती है !!

हम लड़के है साहब, गलती हमेशा हमारी होती है !!

सिसकियाँ भरी और चला गया कमाने मर्द था रोने की इजाजत नही थी उसे