Quotes by Gautam Suthar in Bitesapp read free

Gautam Suthar

Gautam Suthar

@gautamsuthar129584
(696)

Radhey Radhey 🌸🌺💞🌺🌸

Radhey Radhey 🌸🌺💞🌺🌸

तुमसे दूर जाने की हिम्मत नहीं है मुझमें,
ओर तुम्हारे पास रहे सकू मैं,ऐसा नसीब नहीं है मेरा।

इस दुनिया में वो ही इंसान सबसे ज्यादा मजबूत है
जिसका ह्रदय भी टूटा, सपने भी टूटे अपने भी रूठे,
फिर भी की सब ठीक है ...।।

Read More

कितनी आसानी से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से बोझ थे हम तुम्हारे ऊपर...।।

चलो आजाद किया तुम्हें उस पिंजरे से ,
जिसमें तुम खुद को परिंदा समझती थी।।
मेरी दुनिया से तुम खुद को तो मिटा दोगी ,
पर मेरी दिमागी दुनिया से कैसे खुद को मिटाओगी।।
चलो अब आपने समझ ही लिया है गलत मुझे,
तो समझ लो ,
पर याद रखना इस दिमाग में तुम न्यूरोट्रांसमीटर जैसे रिलीज होगी ।।।
कोशिश करेंगे तुम्हें अपना बनाना छोड़ दे ।
अब न ही तुम्हें सताएंगे और न ही आपका समय बर्बाद करेंगे हम ।।।
मैं तो अब यही चाहता हूं कि आपके सपने मेरे
हनुमान जी पूरा करे।।

Good luck for your dream...

Read More

हर बार तू कहती हैं
मुझे छोड़ दे पर ये दिल,तेरे लिए ही तरसता है।।
अगर मैने गलतियां की हो तो माफ कर देना ,
ये सोचकर कि मैं पागल हु पर ये पागल अभी भी तुम्हारे ख्याल में पागल है।।
मैं अपनी कमियां ढूंढते ढूंढते,खुद को ही कमी में ढूंढ लिया।।
चाहे दिन हो चाहे रात हो ,दिमाग में तेरा ही पहरा होता है ।।
मैं तो यूंही दिन गुजर लूंगा ये सोचते सोचते कि मेरा क्या कसूर था,पर तुम तो बता सकते हो ना मेरा क्या कसूर था।।
सोचता हु कि फोटो नहीं देखा फिर भी प्रेम हो गया ,
पर फिर याद आया यह फ़ोटो तो खाली है ।।
अब ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा बस...

Read More