Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


तुम मेरी कब्र पे रोने मत आना,
मुझसे प्यार था ये कहने मत आना,
दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूँ,
जब सो जाऊं तो मुझे जगाने मत आना
💔 imran 💔

Read More

तुम्हें कभी पूरा लिखूँ कभी अधूरा लिखूँ
मैं रातों में बैठकर तुम्हें सवेरा लिखू़ँ
मैं जब भी लिखूँ बस इतना लिखूँ
मुझे तेरा और तुझे मेरा लिखूँ
🖊️ imran 🖊️

Read More

वफाओं ​की बातें की जफ़ाओं के सामने​,
​ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने​,
​उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें​,
​मजबूर है ​खुदा भी दुआओं के सामने​
🤲 imran 🤲

Read More

आंखें मुझसे चुरा कर जब मुस्कुराती हो तुम,
सुंदर को और ज्यादा सुंदर बना देती हो तुम
👁️ imran 👁️

आरज़ू है वफ़ा बन के तेरे साथ रहूँ, दिल की धड़कन बन के तेरे साथ रहूँ, मेरे होंठों से जिसे मौत भी ना छु सके, वो ज़िंदगी की दुआ बन के तेरे साथ रहूँ
🤲 imran 🤲

Read More

ये हवा आपकी हंसी की खबर देती है,
मेरे दिल को खुशी से भर देती है,
ख़ुदा सलामत रखे आपकी हंसी को,
क्युकी आपकी खुसी हमे ज़िंदगी देती है
😀 imran 😀

Read More

हाथ छुड़ाने का तरीका तुमको आता था
दूर जाने का बहाना अच्छा बनाया था,
जब आदत हो गई थी हमें तुम्हारी
तब तुमने मेरे दिल को दुखाया था
💔 imran 💔

Read More

खोते हैं अगर जान तो खो लेने दे
ऐसे में जो हो जाए वो हो लेने दे,
तमाम उम्र पड़ी हैं हसने के लिए
इस वक़्त तो जी भर के रो लेने दे
🥲 imran 🥲

Read More

कसूर बस इतना सा हैं मेरा
कि हर किसी के दर्द मे सरीख हो जाता हूँ,
इश्क विश्क मुझे आता नहीं
बस हर किसी के करीब हो जाता हूँ
🫶 imran 🫶

Read More

कोई अपना होते हुए भी अजनबी बन जाता है,
कभी किसी अजनबी... से ही प्यार हो जाता है,
ये जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो,
कभी दिल तोड़ने वाले से भी प्यार हो जाता है
💔 imran 💔

Read More