Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है ऐ सनम
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे जख्म का अंदाजा तू न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है
😂 imran 😂

Read More

अपने यारे से दिलमें आशियाना बनाने दे
मुझे अपनी जुल्फों के साएमें सो जाने दे
साँसों की खुशबू मेरी साँसों में समाने दे
तेरेदिल को मेरे दिल के राज बताने है
💘 imran 💘

Read More

वो मिले थे ऐसे कि कभी जुदा नहीं होंगे,
लेकिन अब दूर हैं, जैसे कभी हमारे थे ही नहीं।
दिल तोड़ कर उन्होंने यूं रिश्ता तोड़ दिया,
कि जैसे कभी हम एक-दूसरे के थे ही नहीं
💔 imran 💔

Read More

नज़रें मेरी कहीं थक न जायें,
बेवफा तेरा इंतज़ार करते करते,
यह जान यूँ ही निकल न जाए,
तुम से इश्क़ का इज़हार करते करते
💔 imran 💔

Read More

मेरे हिस्से में आँधी, तेरे हिस्से में हवाएं लिखीं,
मैंने खुद को मिटाकर तेरे हिस्से में दुआएं लिखीं,
और न जाने तेरी नजर कमजोर थी या नीयत खराब थी,
तूने तब-तब बेवफ़ा पढ़ा, मैने जब जब वफाएं लिखीं
💔 imran 💔

Read More

एक जरा सी भूल खता बन गई,
मेरी वफा हो मेरी सजा बन गई,
दिल दिया और खेल कर तोड़ दिया उसने,
हमारी जान गई और उनकी अदा बन गई
💔 imran 💔

Read More

बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी ,इन्हें बना दो किस्मत हमारी ,हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी!
💘 imran 💘

Read More

वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे,रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बनकर,वो बात और है, अगर जिंदगी वफा ना करे
🌹 imran 🌹

Read More

कुछ प्यार कहते है
कुछ आशिकी कहते है
तो कुछ लोग उसे बंदगी कहते है
मगर जिसके साथ हम मोहब्बत करते है
हम उसे अपनी जिंदगी कहते है
💘 imran 💘

Read More

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, साँसों में छुपी ये साँस तेरी है ।
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,धड़कनों की
धड़कती हर आवाज तेरी हैं
💘 imran 💘

Read More