Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


अगर दुनिया में जीने की चाहत न होती,
तो खुदा ने मोहब्बत बनायी न होती,
इस तरह लोग मरने की आरजू न करते,
अगर मोहब्बत में किसी की बेवफाई न होती
💔imran 💔

Read More

प्यार सभी को जीना सिखा देता है
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है.
😂imran 😂

Read More

जाने मेरी आँखों से कितने आँसू बह गए,
इंसानो की इस भीड़ में देखो हम तनहा रह गए,
करते थे जो कभी अपनी वफ़ा की बातें,
आज वही सनम हमें बेवफ़ा कह गए
💔imran 💔

Read More

कभी करीब तो कभी जुदा था तू,
जाने किस-किस से खफा था तू,
मुझे तो तुझ पर खुद से ज़्यादा यकीन था,
पर ज़माना सच ही कहता था बेवफा है तू.
💔imran 💔

Read More

आप बेवफा होंगे कभी सोचा ही नहीं था,
आप कभी खफा होंगे सोचा ही नहीं था,
जो गीत लिखे हमने कभी तेरे प्यार पर तेरे,
वही गीत रुशवा होंगे सोचा ही नहीं था
✍️imran ✍️

Read More

जाने मेरी आँखों से कितने आँसू बह गए,
इंसानो की इस भीड़ में देखो हम तनहा रह गए,
करते थे जो कभी अपनी वफ़ा की बातें,
आज वही सनम हमें बेवफ़ा कह गए
💔imran 💔

Read More

बेवफा से दिल लगा लिया नादान थे हम,
गलती हमसे हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है,
कुछ समय पहले उनकी जान थे हम
💔imran 💔

Read More

💞imran 💞

epost thumb

आप ने की बेवफाई,
मगर मैं अभी वफ़ा करता हूँ,
कही आखो में ना आजाए आँसू,
इसलिए मुस्कुराते रहता हूँ
😁imran 😁

आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए
💔imran 💔

Read More