Quotes by jagrut Patel pij in Bitesapp read free

jagrut Patel pij

jagrut Patel pij

@jagrutpatel1479


आब-ए-तल्ख़ ने आशरा बेशक़ दिया
ख़ुमार था मगर ईन होठों सा कहाँ दिया

तुम को जाना है शौक़ से जाओ
अब ख़ुशामद नहीं करूँगा मैं..

क्या सबब है मिरी ख़मोशी का
शोर थमने दो फिर कहूँगा मैं..

Read More

मेरी हसरतों का उन फरेबी फ़ितरतों से रूबरू होना
जैसे जिस्म के बाज़ार में तवायफ सी आबरू होना

किसी और जैसे बनने की तलब तुम्हें ले डूबेगी
तुम खुद हि खुद में कमाल लगती हो ..

मेरी आँखो के प्याले में यूँ नूर-ए-जाम तुम भर दो
बैठों रूबरू और आज क़त्ल-ए-आम
तुम कर दो..

वो ग़ज़ल किताब सी
मैं शायर बेज़ुबॉं सा..
वो गुलों में गुलाब सी
मैं महफ़िल-ए-शराब सा..
वो चासनी सी मीठी
मैं दहकते अँगार सा..
वो सावन की बारिश
मैं बारिश में आग सा..
वो महंगी सी कॉफ़ी
मैं कुल्हड की चाय सा..
वो शोहरत शबाब की
मैं आशिक़ मिज़ाज़ सा..

Read More

शेर कह कर अदाओं पर हमें ना आज़माने बैठिए,
ये दिलजलों की महफ़िल है यहाँ ना दिल लगाने बैठिए

સુકા ભઠ રણમાં વર્ષા બની ભીંજવી ગઈ..
એક લાગણી મને સરકતી સરકતી ખીજવી ગઈ...

हमसे इश्क़ है या नहीं जवाब भी नही देते,
हमें इस कशमकश-ए-दहर से आज़ाद भी नहीं करते..
मुझ को तो होश नहीं, हो तुम को ख़बर शायद,
लोग कहते हैं तुम इश्क़ में किसी को बरबाद नहीं करते..
मेरी हर साँस है इस बात की शाहिद ऐ मौत,
हम रोया तो करते है,अब पत्थरों से फरियाद नहीं करते...

Read More

ज़िंदगी यूँ तो नया लफ़्ज़ नहीं है लेकिन,
तेरे ना होने का मुझकों मलाल एक तरफ..

मैं तो तेरे बाद सब ही को भूल गया,
तेरा भूल जाने का मुझकों मलाल एक तरफ़..

यूँ तो फ़ितरत मेरी भी नहीं याद करता तुझकों लेकिन,
तेरे ख़यालो का दिल में आना जाना एक तरफ़...

अपनी हस्ती भी एक रोज़ गवॉंं बैठा मैं
तु अब भी मुझ में कहीं ज़िंदा है एक तरफ़...

Read More