The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
46
79k
260.9k
राइटर नही बस एक स्टूडेंट हूँ.. Instagram AC- jyoti_ngh... आप pocket FM पर भी मेरी कहानियां पढ़ सकते है। मेरा नाम सर्च करके।
क्या बतलाऊँ उसके बारे में जो तिरंगे🇮🇳 का दीवाना था... आंखे में जिसके हरदम बस तिरंगा ही छाया था... लहराना है तिंरगा हर सरहद पर जुनून सा पाया था.. तिरंगे को चूमकर ही घर से निकलता था, तिरंगे में ही लिपटकर वापस आया था।❤️
वक्त ही तो है, गुजर जाएगा। पहले टूटेंगी उम्मीदें, फिर गुस्सा आएगा। क्यों हुआ? क्या हुआ? कुछ समझ नही आएगा। फिर धीरे धीरे आदत लगेगी, मन में खयाल आएगा, आज सह ले थोड़ा, फिर अपने आप सबर आयेगा। वक्त ही तो है, गुजर जाएगा।🙌 ✍️ज्योति_ngh
वो तो गनीमत है २००० का नोट ही बंद किया है। १०, २०, ५० और १०० के बंद करते तो हिंदुस्तान की जनसंख्या रातोरात आधी रह जाती।🙂🙌
हिंद के रक्षक -Jyoti Prajapati
सांझ की धुंधलाती सी रोशनी में नीड की ओर लौटते हुए पंछियों के कलरव में अस्त होते सूर्य की लालिमा में गर्म से सर्द होती फिज़ाओ में बन्द पलको के पीछे छिपे तिमिर में तेरे होने के एहसास हो महसूस करती हूँ। ✍️ज्योति_ngh
✍️ज्योति_ngh -Jyoti Prajapati
हिंदुस्तान के लोग कतई टैलेंटेड हैं...... मल्टीटेलेंटेड🙌 चुनाव होंगे तो राजनीतिक विश्लेषक बन जाएंगे। परीक्षाएं होंगी तो शिक्षक बन जाएंगे। दूसरो की गलती पर जज बन जाएंगे। अपनी गलती पर वकील बन जाएंगे। कोई किसी बीमारी का जिक्र कर दे तो वैद्य हकीम बन जाएंगे। दोस्तों को सलाह देनी हो तो बाप बन जाएंगे।
यूं तो जब मन होता है, तब ही बात करते हैं किसी से... लेकिन कभी कभी कुछ लोगों से मन ना होने पर भी बातें कर लिया करते हैं, व्यस्त होने पर भी। टाइमपास के लिए नही... क्योंकि खास होते हैं वो लोग। उनके लिए मन नही देखा जाता।🙌💕 ✍️ज्योति_ngh #Priorities #importance #beloved
थक गए हैं दूसरों को समझते समझते.... कभी तो कोई हमे भी समझे, वो भी बिना समझाए🙌 ✍️ज्योति_ngh
जिस दिन किसी से उम्मीद रखना बंद कर देते हैं... उस दिन से उनका महत्व खत्म हो जाता है जीवन में।🙌 ✍️ज्योति_ngh
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
Copyright © 2023, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser