The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
47
54.5k
205.7k
राइटर नही बस एक स्टूडेंट हूँ.. Instagram AC- jyoti_ngh
राम राम सभी को -Jyoti Prajapati
दूर था वो.. साथ नही, लेकिन 'था' तो.. चाहे दूर सही रहता था उसके आने का बेसब्री से इंतज़ार जब आता घर,रौनक सी आ जाती, जैसे हो कोई त्यौहार बस यही लगता था अब आया है तो नाम ना ले जाने का पता नही फिर कब मौका मिलेगा उसे घर आने का? नही था मालूम सच होगा वो सोचा हुआ इस तरह कभी, आया वो घर पर कभी ना वापस जाने के लिए, लेकिन चला गया सब छोड़कर कभी ना वापस आने के लिए 🇮🇳❤️ -Jyoti Prajapati
दोस्ती.... ढाई आखर जो प्रेम के कहे जाते हैं ना उसपर भी भारी पड़ता है ये एक शब्द "दोस्ती" #Friendship
"सौ अपराधी छूट जाएं, मगर एक निर्दोष दंडित ना हो।" :- भारतीय न्यायपालिका ये जो सौ अपराधी छोड़े जाते हैं ना... ये उस एक निर्दोष के साथ ही ना जाने कितने निर्दोष लोगो की जान ले लेते हैं। अपराधी जानते हैं, जब तक अपराध सिद्ध होगा.. तब तक आधी ज़िन्दगी बीत जाएगी। निर्दोष डरते हैं, जब तक अपराध सिद्ध होगा.. तब तक आधी ज़िन्दगी बीत जाएगी। "अपराधियों को भी जीने का अधिकार है, उनका भी भविष्य है।" - सर्वोच्च न्यायलय लेकिन माननीय न्यायालय जीने का अधिकार तो उन्हें भी है, जिनके साथ अपराध हुआ है।
चलो आज किस्सा ख़तम करते हैं, 🙂 तुम बढ़ जाओ आगे, हम कदम रोक लेते हैं😊
मेंरी कहानी का एक अनकहा किस्सा बन जाओ.. क्षिप्रा की कोई धारा बनूँ मैं, तुम रामघाट का कोई हिस्सा बन जाओ..!! #जयमहाकाल 🚩🙏 -Jyoti Prajapati
कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है🇮🇳❤️ #आज़ादी_का_अमृत_महोत्सव #हर_घर_तिरंगा 🇮🇳 #harghartiranga #harghartirangacampaign -Jyoti Prajapati
अच्छा सुनो, जो महत्व रखता हो ना तुम्हारे लिए उससे प्यार हो या नाराज़गी, सब जता लिया करो वो रूठे वजह से या बेवजह, बस मना लिया करो यूँ खामोशियो से दूरियां ना बढ़ जाये कहीं इसलिए वो न बोले तो तुम ही बोल लिया करो कहीं ऐसा ना हो, तुम उसके बोलने के इंतजार में रह जाओ और वो तुम्हारे इसलिए कभी-कभी ही सही, कोई झूठा किस्सा बुन लिया करो वरना रह जायेगी तुम्हारी खामोशी एक टीस लिए मन मे क्यों नही कह पाए वक़्त रहते कुछ..?? काश कह लिया होता तो शायद आज बात कुछ और होती। 🙂🙂 -Jyoti Prajapati
चरखे से मिली थी आज़ादी, गुण तो बहुत गाये हर मौके और महफ़िल में क्यों कुछ पन्ने नही लिख पाए, कितना भीषण युद्ध हुआ था कारगिल में..?? 😓 -Jyoti Prajapati
घर मे घुसकर जो दुश्मनो को मार आये वो भारतीय सेना अपनी जान की बाज़ी लगाकर हो दूसरो की जान बचाये वो भारतीय सेना जहां मुसीबत हो वहां सबसे पहले पहुँच जाए वो भारतीय सेना हर हिंदुस्तानी के दिल मे जो समाये वो भारतीय सेना असम्भव को जो सम्भव कर दिखाए, वो भारतीय सेना -Jyoti Prajapati
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
Copyright © 2022, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser