Quotes by Krishna Mobile in Bitesapp read free

Krishna Mobile

Krishna Mobile

@krishnamobile5734


छीनी हुई चीजें हमारे दिल को लुभाती नहीं
वरना, झपटना तो हमें भी बखूबी आता है...

खबर तो ये थी कि तुम बदल जाओगे एक दिन,
मौसम को भी शर्मिंदा कर दोगे बस ये मालूम ना था.......

सहारा ढूंढने की आदत नहीं है हमारी
हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर हैं.......

कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर,
वह मिले भी तो एक किनारा बनकर,
हर ख्वाब टूट के बिखरा कांच की तरह,
बस एक इंतजार है,साथ सहारा बनकर......

Read More

कौन सा जख्मे दिल था जो तरो ताजा न था,
जिंदगी में इतने गम थे जिनका अंदाजा न था,
उनकी झील सी आंखों का उसमें क्या कसूर,
डूबने वाले को भी गहराई का अंदाजा न था.......

Read More

"सुनो मुझे सिर्फ इतना
बता दो, इंतजार करूं या बदल
जाऊं तुम्हारी तरह......."

एक दिन बहारों के फूल फिर से मूरझाएंगे,
भूले से हम कभी तुम्हें याद आएंगे,
एहसास होगा जब तुम्हें मेरी मोहब्बत का,
हम तुमसे दूर बहुत दूर चले जाएंगे.......

Read More

जिंदगी एक आईना है,
यहां पर हर कुछ छुपाना पड़ता है,
दिल में हो लाख गम फिर भी,
महफ़िल में मुस्कुराना पड़ता है.......

Read More

खैरात की खुशी हमें पसंद नहीं,
हम तो गमों में भी नवाबों की तरह रहते हैं.......!!!

इश्क ने हमें बेनाम कर दिया,
हर खुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो,
लेकिन आप की एक नज़र ने हमे नीलाम कर दिया.......

Read More