Quotes by Kunjal Rajput in Bitesapp read free

Kunjal Rajput

Kunjal Rajput

@kunjalrajput.624593


अपनी पीड़ा के लिए संसार को दोष मत दीजिए, अपने मन को समझाओ, तुम्हारे मन का परिवर्तन ही तुम्हारे दुखों का अंत है

Read More

जीवन में खुद की बुराइयाँ भी सुनना जरूरी है, क्योंकि रोज तारीफें सुनोगे तो आगे नहीं बढ़ पाओगे !

| हजारों साल बीना समजदारी के जीने से कही अच्छा हे एक दिन समझदारी के | साथ जीना।

बड़ी ही विचित्र बात है - हम सब खुश रहने के लिए परेशांन रहते हैं।

क्रोध एक ऐसी आग है जो दूसरों को नुकसान करे या ना करे पर स्वयं का नुकसान जरूर करती है।

बस सफर के मजे लो मंजिल तो सब की मोत है

इच्छाओं का कभी अंत नही होता अगर आपकी एक इच्छा पूरी होती है तो दूसरी तुरंत जन्म ले लेती है।

किसी वंश या जाति मे पैदा

होने से कोई महान नहीं होता है मनुष्य महान होता है अपने कर्म से और अच्छे गुणो से

जीवन की सबसे मंहगी चीज़ हैं आपका वर्तमान जो एक बार चला जाये तो फिर पूरी दुनियां की संपत्ति देकर भी हम उसे ख़रीद

नहीं सकतें।

Read More

अच्छी सूरत से ज़्यादा मायने रखता है आपका अच्छा स्वभाव, सूरत तो उम्र के हिसाब से बदल जाएगी लेकिन अच्छा स्वभाव जीवन भर आपका साथ देगा।

Read More