Quotes by M K in Bitesapp read free

M K

M K Matrubharti Verified

@manshik094934
(116.7k)

मेरी खामोशी को भी जुबां मिल जाए ,
तू मेरा होकर भी मेरा न हो सको तो
तेरी निगाहों में लहज़े शर्म के आ जाए ..
- M K

मेरा प्यार झूठ के तराजू पर तौला जा रहा है
अफ़सोस, उस वक्त भी तुमसे सच न बोला गया ..
- M K

मुझे भ्रम में रख कर,
भला तुम्हे क्या मिलेगा ?
मैं तो आम सी लडकी
रो कर भी मुस्कुराना सिख ही जाऊंगी...!!
- M K

चल लिया मैने अब उन रास्तों पर बहुत
जो मुझसे जुड़ी थी पर मेरे हिस्से का नहीं था....
कागज़ का खिला गुलाब आखिर कब तक
मेरी जिंदगी को खुशियों की महक दे ...!!

- M K

Read More

लोगों का रवैया बता देता है,
उसके दिल में आपकी जगह कोई और ले लिया है..!!

_M K

तेरे बदलाव को देखकर मैं भी बदल गई
तो मोहब्बत कैसा ??
मेरी खामोशी ही तुम्हे मार डालेगी,,,
- M K

जरूरत से ज्यादा किसी पर भरोसा
और जरूरत से ज्यादा किसी से प्यार
भूल कर भी नहीं करना चाहिए,,,,
- M K

देना हो तो दर्द देना ,
जिनकी औकात नहीं धोखा वही देते हैं”

- M K

मुझे पाना तुम्हारी औकात के बाहर है ,
इसीलिए धोखे का सहारा लिया...
हर औरत तुम्हारे पैसों से खरीदी नहीं जा सकती,
किसी को अपना बनाने के लिए तुम्हारे संस्कार ही काफी थे..!!
- M K

Read More

काश! किसी पर भरोसा किया ही नहीं होता मैने ,
प्यार शब्द को देखने का नजरिया ही कुछ और होता मेरा..!
- M K