Quotes by Manshi K in Bitesapp read free

Manshi K

Manshi K Matrubharti Verified

@manshik094934
(68.1k)

एक ऐसा इंसान सबके पास होना चाहिए,
जिससे लड़ने के बाद, उस पर गुस्सा होने के बाद
इंतेज़ार बस उसका ही आंखे करे ....!!!

आपकी वो सुने और आप उसकी सुनो
लड़ाई चाहे कितनी भी हो,
पास आने की चाहत दोनो को उतनी हो ....!!!

हम लड़कियों को शिकायत बहुत होती हैं
क्योंकि छोटी छोटी चीजों में खुशियां ढूंढ लेती हैं..
हमारी नाराजगी और गुस्से को उस वक्त कोई समझ ले
आखिर वजह क्या थी ?
जो व्यवहार में बदलाव आया ..... !!!

_Manshi K

Read More

Busy तो वो पहले भी रहता था इंसान ,
पर अब busy होने का दिखावा करता है...!!

कहते हैं न किसी को पा लेना महज इश्क नहीं है
वो खुश हैं अपनी जिंदगी में यह देख कर आपका दूर हो जाना भी इश्क है,,,,,

कुछ समय का था प्यार उससे पर सच्चा था
अब उसके बात करने के लहज़े ही बदल गए मेरे लिए,,,,,

खैर छोड़िए!! उससे कोई शिकायत नहीं करूंगी मैं
खुद को आईना समझ लिया था इसीलिए टूट गई मैं ,,,,,,

टूट कर बिखर गई मैं अब समेट न पाऊंगी खुद को
तुमसे मेरा दूर हो जाना ही सही होगा,,,,,,

कोई दुखी हो आपके वजह से ये दुआ मत कीजिए
लेकिन कोई आपको रुलाए, उसके लिए बद्दुआ देने से बिल्कुल पीछे नहीं हटे .....!!!

आज मेरे आंखों में आंसू है तो कल तेरे आंखों में भी होंगे .....!!!!!


_Manshi K

Read More

मुस्कुरा कर तो जिंदगी बहुत जी लिया है मैने...
अब तुझे भुला कर जिंदगी जीने का मजा लेना है....!!
- Manshi K

किसी इंसान के पास आपके लिए वक्त न हो तो
उससे वक्त की भीख न मांगे ,
उसके पास दो options हैं तो
आप खुद के पास बीस options रखे ,,,
पर खुद को खुश रखे .....😁
- Manshi K

Read More

उसकी जिंदगी में, मैं हूं कौन ??
यह सवाल करने पर आज उसने मजबूर कर दिया
खुद से लड़ने के बाद अंदर से जवाब आया
शायद कोई नहीं ,,
खाली समय में उसे कभी याद आ जाऊं
ऐसी कोई फालतू इंसान,,,,,
क्योंकि अपनों के लिए कोई कैसे भी वक्त निकाल ही लेता है,
जब आपको ग़ैर समझा जाए फिर सौ बहाने तैयार होता है,,,,

- Manshi K

Read More

बहुत मुश्किल के साथ मुस्कुरा पाती हूं मैं खुद के साथ
अपनों के साथ बैठ कर हंसने का रिवाज़ ख़त्म हो रहा है,,,
- Manshi K

Read More

दूर जाने वालों को रोका न करे
और किसी से जबरदस्ती समय मांगा न करे
क्या फायदा फिर आपके प्यार का
जो आपका साथ उसे बोझ लगे ,,,,,,
- Manshi K

Read More

दिवाली होगी लोगों के लिए आज
मेरे लिए तो आज मातम का दिन है,,,,,

एक तरफ आंखों में ख्वाब आंसू बनकर बह रहे हैं
दूसरी तरफ हकीकत से लड़ाई जारी है,,,,,,
- Manshi K

Read More

सच कहूं! अब तू मेरा होकर भी मेरे नहीं लगते
तेरे दिए हर एक तकलीफ मुझे सही साबित करती है,,
- Manshi K

मोहब्बत के नाम पर जो लुट रहे हो,
बताओ आज मुझे भी किस किस से रिश्ता निभा रहे हो,,,
- Manshi K