Quotes by Meera Singh in Bitesapp read free

Meera Singh

Meera Singh

@meerasingh3946


हर उदासी का
सिर्फ एक ही मतलब है
तुम्हारी याद बहुत
आती है।।

तू मुझसे दूर सही
पर हरपल मेरे साथ है
मेरे जीवन में बिखरा
तेरे होने का एहसास है।
तेरी खुशियाँ अरमान चाहत ही जरूरत है मेरी
तू सदा खुश रहे
जब तक ये गंगा की धार है।।
मीरा सिंह
- Meera Singh

Read More

पता है तुम आओगे नही
फिर भी तुम्हारा इंतजार क्यों है
सबसे अलग कर लिया मैनें खुद को
फिर भी साँसों की डोरी तुझसे उलझी-उलझी क्यों है
इंतजार इबादत इलतजा प्रार्थना मिन्नत विनती
सब की मैनें मेरे साथी
फिर भी तू मेरी रूह में समाया-समाया सा क्यों है।।

मीरा सिंह

Read More

तमन्नाओं की कब्र खुद खोद ली मैंनें
जब एक नासमझ से मोहब्बत कर ली मैनें
खुशियाँ, ख्वाहिशे , अरमान
सब ताख पर रख दिए मैनें
जब उसकी खुशियों के लिए
खुद की खुद खुदकुशी कर ली मैनें। ।

मीरा सिंह

Read More

ना रास्तों का पता है
और ना मंजिल की खबर
मुझे नही मालूम
अभी कितनी दूर जाना है।।

मीरा सिंह

आज अगर मैं मिट रही हूँ
इसका मतलब ये हरगिज नही की
कभी मेरा कोई
अस्तित्व ही नही था।।

मीरा सिंह

आज बहुत
रो लेना चाहती हूँ। ।

मीरा सिंह