Quotes by Meera Singh in Bitesapp read free

Meera Singh

Meera Singh

@meerasingh3946


जीवन में कुछ समस्याए ऐसी है
जिनका सिर्फ समझौता ही
एक मात्र हल है।।

मीरा सिंह

किसी एक का होकर रहना
बहुत आसान है
मगर जिसके मिलने की उम्मीद ना हो
उसका होकर रहना
बहुत कठिन है।।

मीरा सिंह

Read More

बहुत खुशनसीब हो तुम
तुमने अपना साथी पा लिया
और हमें तो बिन तुम्हारे
हँसना भी नही आया।।

मीरा सिंह

अब कुछ पाने का शौक नही रहा
एक तुम्हें पाने का फितूर था
अब वो भी उतर गया।
अपनी हर दुआ में माँगा था
तुझे मैनें मगर
तू ही नही समझा मुझे
तू भी औरों की तरह निकल गया।

मीरा सिंह

Read More

कभी -कभी जब उदास होती हूँ
अपने ही सवालों से परेशान होती हूँ
तब तुम याद आते हो
जब मैं रो लेना चाहती हूँ
सबसे दूर हो जाना चाहती हूँ
तब तुम याद आते हो
जब किसी काम में दिल नही लगता
न रात गुजरती है और ये दिन भी नही ढलता
तब तुम याद आते हो
जब बेचैनी सी होती है
सबकुछ बिखरा सा लगता है
तब तुम याद आते हो
जीवन की पगडंडियों पर चलते-चलते
ये पाव कही जब रूक जाते हो
तब तुम याद आते हो
सिर्फ तुम याद आते हो।।

मीरा सिंह
- Meera Singh

Read More