Quotes by Meera Singh in Bitesapp read free

Meera Singh

Meera Singh

@meerasingh3946


हे भगवन

सुप्रभात

जिन्दगी की किताब के
प्रेम रूपी पाठों पर
न जाने क्यों
दरारें पड़ गई है।।

मीरा सिंह

मेरी जिन्दगी की हर सांस तुम्हीं से है
जीवन में ये राग तुम्हीं से है।
तुम तो मशरूफ रहे किसी और के ख्वाबों में
मगर मेरी तो हर शाम तुम्हीं से है।।

मीरा सिंह

Read More

इन खामोशियों में
बहुत शोर है।।

मीरा सिंह

तुम कैसे अंजान रह गए मेरे दर्द से
तुम तो बिन कहे मेरी हर बात समझ लेते थे।।

मीरा सिंह

रेशम के पावन धागे से बंधा
भाई-बहन का प्यार
मुबारक हो आपको
रक्षाबंधन का ये त्योहार। ।

मीरा सिंह

सूखे पत्तों से बिखरे है जज्बात
तुम होते तो इन्हें सम्हाल लेते। ।

मीरा सिंह

इन खामोशियों को जरा पढ़ लो
इन बेचैन निगाहों को तुम्हारी ही तलाश है।।

मीरा सिंह