Quotes by Umakant in Bitesapp read free

Umakant

Umakant

@mehtaumakantoutlook.com109738


ऐ दिल-ए-बेक़रार झूम, ऐ दिल-ए-बेक़रार झूम - २

अब्र-ए-बहार आ गया, दूर-ए-खिज़ा चला गया - २
इश्क़ मुराद पा गया, हुस्न की मच रही है झूम (ऐ दिले ...)

छिटकी हुई है चांदनी, मस्ती में है कली कली - २
झूम रही है ज़िन्दगी, तू भी हज़ार बार झूम (ऐ दिले ...)

तारे हैं माहताब है, हुस्न है और शबाब है - २
ज़िन्दगी कामयाब है, आरज़ूओं का है हज़ूम (ऐ दिले ...)

तेरा नशा तेरा खुमार, अब है बहार है बहार - २
पीके खुशी में बार बार, पीर-ए-मुगाँ के हाथ चूम (ऐ दि
❤️
- Umakant

Read More

અમથી અમથી મૂઈ ! ઓલ્યા માંડવાની જૂઈ !
કંપી કંપીને એ જીવન જીવી ગઈ
ઝંખી ઝંખીને એ તરસી રે ગઈ
ધૂપછાંવની ગોરી તોયે ધૂપથી ડરી ગઈ
એની કાયામાં સુવાસ, જોબન શમાણાનો ઝંકાર
સનમ ક્ષણની બની ગઈ અને અમથી ખરી ગઈ !
કે આવ્યો ઊડીને પવન, જૂઈનું જોયું રે કફન
ચૂમી લીધું રે ચરણ, જૂઈનું કીધું એ હરણ
એને ઝાકળમાં નવડાવી, એને ઘૂળમાં પોઢાડી
સૂરજ આગમાં સળગાવી, એની માનીતી જૂઈ !
🙏🏻
- Umakant

Read More

“તમારી પાછળ જે છે તેનું રક્ષણ કરો
અને
તમારી બાજુમાં જે છે તેનું સન્માન કરો.”
🙏🏻
- Umakant

मेरी नींदों में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम
मेरी नींदों में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
मेरी नज़रों ने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
मेरी नज़रों ने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
मेरे दिल की लगी तू, मेरी ज़िंदगी तू
मेरी हर नज़र है तेरी दास्तां
मेरे दिल की लगी तू, मेरी ज़िंदगी तू
मेरी हर नज़र है तेरी दास्तां
मेरे दिल की बहारें तुम्हीको पुकारें
तुम्ही से है आबाद मेरा जहाँ
मेरे दिल की बहारें तुम्हीको पुकारें
तुम्ही से है आबाद मेरा जहाँ
तू मेरा नाज़ है, मेरा अंदाज़ है, दिल की आवाज़ है
मेरे नींदों में तुम, मेरे ख्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
मेरी नज़रों ने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन, तू बालम आज सुन
मेरी नज़रोंने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन, तू बालम आज सुन
दिल पे छाई खुशी है, लबों पर हसीं है
इन्हें है तेरे प्यार की चाँदनी
झूमती हैं निगाहें, नशा छा रहा है
के दिल गा रहा है तेरी रागिनी
हौले-हौले सजन, मेरा केहता है मन
अब तो लागी लगन
मेरी नींदो में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
तुम मेरे हो गए हो तो ये चाँद-तारे
ये सारे नज़ारे मेरे हो गए
दिल हुआ है दीवाना, समा है सुहाना
कहीं क्या तेरे प्यार में खो गए
रातें गाने लगीं, गुनगुनाने लगीं
नींद छाने लगी
मेरे नींदों में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
💕
- Umakant

Read More

मेरी कहानी भूलने वाले तेरा जहाँ आबाद रहे, मेरी कहानी तेरी खुशी पर मैं मिट जाऊं दुनिया तेरी आबाद रहे मेरी कहानी मेरे गीत सुने दुनिया ने मगर मेरा दर्द कोई न जान सका एक तेरा सहारा था दिल को पर तू भी न मुझे पहचान सका बचपन के वो गीत पुराने आज तुझे न याद रहे मेरी कहानी मैं अपना फ़साना कह न सका मेरे दिल की तमन्ना दिल में रही लो आज किनारे पर आके अरमानों की कश्ती डूब गई क़िस्मत को मंज़ूर यही था लब पर मेरे
💕

- Umakant

Read More

आसरा एक तेरा एक तेरा सहारा,
सुनले फरियाद मेरी आ मुझे दे किनारा,
आसरा ऐक तेरा एक तेरा सहारा.

जख्मी जग ने किया है घाव किसको दिखाऊ,
कोई अपना नही है हाल किसको सुनाऊ,
एक तुझपे ही] मैया जोर चलता है मेरा,
आसरा ऐक तेरा एक तेरा सहारा.

आंधिया चल रही है रात भी है तूफानी,
बड़ा गहरा भंवर है और कश्ती पुरानी,
आज मजबूर होके मेने तुझको पुकारा,
आसरा ऐक तेरा एक तेरा सहारा

दर्द दिल में भरा है हर्ष तू बाट लेना,
भेंट ये अवगुणों की आज स्वीकार लेना,
मिट करके बुराई तूने कितनो को तारा,
आसरा ऐक तेरा एक तेरा सहारा
🙏🏻
- Umakant

Read More

“सुविचार “
हम भी लगाव रखते है
पर बोलते नही
क्यों कि हम रिश्ते निभाते है
तोलते नही…
🙏🏻
- Umakant

हम भी लगाव रखते है
पर बोलते नही
क्योंकि हम रिश्ते निभाते है
तोलते नही …
🙏🏻
- Umakant

नज़र बचाकर चले गए वो
वरना घायल कर देता
दिल से दिल टकरा जाता है तो
दिल में अग्नि भर देता
वरना घायल कर देता

नज़र बचाकर चले गए वो
वरना घायल कर देता
दिल से दिल टकरा जाता है तो
दिल में अग्नि भर देता
वरना घायल कर देता
💕
- Umakant

Read More