Quotes by Umakant in Bitesapp read free

Umakant

Umakant

@mehtaumakantoutlook.com109738


“बेदर्द ज़माना तेरा
दुश्मन है तो क्या है
दुनिया मे नही जिस का
कोई उस का खुदा है”
🙏🏻
- Umakant

“रूह में तब्दील हो
जाता हूँ मेरा ये बदन
जब किसी की याद में
हद गुज़र जाती हूँ मैं

एक सुफी की ग़ज़ल
का शेर हूँ मैं दोस्तों
बेख़ुदी के रास्ते दिल
मैं उतर जाती हूँ मैं
❤️

- Umakant

Read More

“अब कहीं भी आये ना करार
हो गया है मुझको तुझसे प्यार
तू धड़कन पहचाने ना दिल दीवाना माने ना
जाने ना कुछ जाने ना दिल दीवाना माने ना
जाने ना कुछ जाने ना”
💕
- Umakant

Read More

“શુભ પ્રભાત “
રોજ પ્રભાત કશું કહે છે,
રોજ રાત્રી આશાઓ આપે છે,
તુટેલા શ્વાસો પુન જોડાય છે,
થાકેલો દેહ ચાલી નીકળે છે,
જે હારી ને પણ હસે છે,
તે આશાવંત છે,
ક્યારેય હાર ના માનો,
અંધકાર પછી ઉજાસ આવે છે,
ૐ સુર્યનારાયણ નમ:
🙏🏻
- Umakant

Read More

જે કામ તમે નથી કર્યું તેનો જશ લઇ હાંસી પાત્ર ન બનો
🙏🏻
- Umakant

एक अच्छी किताब कितनी
भी पुरानी हो जाए,
उस के शब्द नहीं बदलते,
अच्छे रिश्तों की भी यही
ख़ासियत है ।
🙏🏻
- Umakant

Read More

“भगवान तक पहुँचने के लिए आवाज़ नहीं…
सिर्फ़ अच्छी नीयत और सच्चा विश्वास चाहिए


फिर चाहे बह भगवान के प्रति हो या किसी असहाय गरीब के प्रति
क्योंकि भगवान तो किसी भी रुप मे आ सकते हैं ॥
🙏🏻
- Umakant

Read More

इन्साफ़ का मंदिर है ये
भगवान का घर है
इन्साफ़ का मंदिर है ये भगवान का घर है
कहना है जो कह दे तुझे किस बात का डर है
है पास तेरे जिसकी अमानत उसे दे दे
है पास तेरे जिसकी अमानत उसे दे दे
निर्धन भी है
निर्धन भी है इन्सान मोहब्बत उसे दे दे
मोहब्बत उसे दे दे
जिस दर पे सभी एक हैं बन्दे ये वो दर है
इन्साफ़ का मंदिर है ये भगवान का घर है
मायूस ना हो हार के तक़दीर की बाज़ी
प्यारा है वो ग़म जिसमें हो भगवान भी राजी
दुःख दर्द मिले
दुःख दर्द मिले जिसमे वोहीं प्यार अमर है
वोहीं प्यार अमर है
ये सोच ले हर बात की दाता को ख़बर है
इन्साफ़ का मंदिर है ये भगवान का घर है
इन्साफ़ का मंदिर है ये भगवान का घर है
🙏🏻
- Umakant

Read More

કદમ અસ્થિર હોય તેને
રસ્તો જડતો નથી
અડગ મનના મુસાફરને
હિમાલય પણ
નડતો નથી”

💪🏻
- Umakant

કદમ અસ્થિર હોય તેને
રસ્તો જડતો નથી
અડગ મનના મુસાફરને હિમાલય પણ
નડતો નથી”
🕺
- Umakant
- Umakant