Quotes by Narendra Parmar in Bitesapp read free

Narendra Parmar

Narendra Parmar

@narendraparmar2303


में अपने दिल हाल तूझे क्यूं सुनाऊं

फ़ालतू में

पत्थर के आगे में क्यूं बीन बजाऊं ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

इश्क़ का भूत भी उतर जाता है

जब घर में दों चुन्नू मुन्नू आ जाता है

फिर उसका नशा आप पर से कम हो जाता है

न आप घर के रहें न घाटके

देर से ही सही किंतु इश्क़ का भूत तो उतर ही जाता है ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

વિચારવાનો સમય નથી મારી પાસે

તે છતાંયે હું વિચારું છું કે

તું બીજાને મળી છે આજીવન માટે

એવી જ રીતે તું મને કેમ ના મળી આજીવન માટે.....

નરેન્દ્ર પરમાર " તન્હા "

Read More

हरकोई अपनी बुराईयों को छुपाकर

अपनी अच्छाईयां बताते हैं !

वो कम हीं लोग होते हैं

जो अपनी अच्छाइयों को छुपाकर

अपनी बुराईयां बताते हैं ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

ऐ घोर कलयुग में कैसा दोस्त कैसी दोस्ती

सिर्फ जिस्म की भूख मिट जाएं

बस वही तक रहेती है दोस्ती

फिर वही बात दुबारा रीपीट

ऐ घोर कलयुग में कैसा दोस्त कैसी दोस्ती ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

कूंच लोग सेलिब्रिटी न होते हुए भी

अपना परफोर्मेंस सेलिब्रिटी जैसा करते हैं !

ऐसे लोग आईने पर भरोसा कम

और खुद के साए पर ज़्यादा भरोते है ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

दिल कि हसरतें मेरी पूरी हो जाती

अगर तुम मेरी हो जाती !

जिंदगी मेरी इस तरह " तन्हा " नहीं जाती ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

किसी भी हसीना की मासुमियत देखकर

मोहब्बत मत करना !

फिर वो नागिन बनकर काटले आपको तो ??

उसको आप गुनेहगार मत ठहराना ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

फूलों का गुलदस्ता मेरा बिखर गया
पहेला इश्क़ और पहेला इज़हार
उसमें भी वो कलमुंही ने मेरा दिल तोड दिया ।।
नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

आप खुद पागल होकर आप हमें पागल मत समझिए

में जैसा भी हूं अपनी जगह पर सही हूं

आप खुद जैसा पागल हमें मत समझिए ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More