Quotes by Narendra Parmar in Bitesapp read free

Narendra Parmar

Narendra Parmar

@narendraparmar2303


ग़लती तेरी थी या फिर मेरी ???

ऐ तो मुझे नहीं पता !

किंतु ग़लती तो ईश्वर की थी

जो तुझे मेरी तक़दीर में नहीं लिखा ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

वो हररोज कोलगेट से ब्रस करती थी

दांत उसके चांदी जैसे चमकदार थे !

दिल मेरा उसकी एक मुस्कान पर आ गया

किंतु उसका दिल तो पत्थर का निकला ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

कभी कभी बद्दुआएं भी अपने दुश्मन के लिए दुआं का काम

करतीं हैं !

क्योंकी जीस के लिए हम बददुआ करते हैं ईश्वर से,अक्सर

उनकी उम्र बढ़ती है ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

हसीनाओं पर ज़्यादा भरोसा मत किजिए
कभी कभीअपने दोस्त और बड़े बुजुर्गो की बात मान लिजिए
फिर भी आप उनकी बात नहीं सुनेंगे तो ??
ग़लती तुम्हारी है फिर आप हसीना को दोष मत दिजिए ।।
नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

मत किजिए हसिनाओं से इश्क़

इसमें है लड़कों को बहुत सा रिश्क !

मिल जाए इश्क़ तो, लड़के को बल्ले बल्ले 😄😅😂

नहीं तो फिर लडका पागल होकर 💔😫😫😩

दिवाल पर अपना सर पटके और दर दर भटके ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

लोगों की तारीफे बटोरना आदत नहीं है मेरी

क्योंकी में

जैसा हूं वैसा ही दिखना पसंद करता हूं !

नकाब पहन कर

झूठी शान और शौकत दिखाना फितरत नहीं है मेरी ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

में आपको पहचानने में धोखा खा गया

में तो फ़ालतू में ???

आपका गोरा चेहरा देखकर मुस्कुरा गया ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

अब तो ना कोई आरज़ू है मेरी

और ना ही कोई तमन्ना है मेरी

अब तो मौत जल्द से जल्द आ जाएं मेरी

बस उसी का ही मुझे इंतजार है ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

मुझसे मीलों दूर हो तुम
फिर भी
मेरे जिस्म में बसी हुई एक रुह हो तुम ।।
नरेन्द्र परमार " तन्हा "

बातों बातों में हम-दोनों में बहस छिड़ गई

वो गोरी थी तो ज़बान उसकी काली हो गई !

क्या बोलना चाहिए ?? क्या नहीं बोलना चाहिए ???

वो तो हमसे बात करने की तमीज हीं भूल गई ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More