Quotes by Narendra Parmar in Bitesapp read free

Narendra Parmar

Narendra Parmar

@narendraparmar2303


पत्नी अपने पति से

स्वामी जी

आप जब बारात लेकर आए थे तब घोड़ी पर बैठ कर क्यूं आए

थे ??? घोड़ा नहीं मिला था क्या आपको ????

पति

तुम्हें किसने बताया है कि ??? में घोड़ी पर बैठ कर आया था

पत्नी

मुझे मेरी सहेली ने बताया था 😀🤣🤣🤣

पति

उसको कैसे पता चला कि में घोड़ी पर बैठ कर आया था ???

🤔🤔🤔

पत्नी

उसमें कोई नई बात नहीं है

जब पड़ोस में किसी और की बारात आई थी तो वो दुल्हा घोड़ा

लेकर आया था,जब वो घोड़ा नाच रहा था तब आपकी घोड़ी

उसे लाइन मार रही थी 🤣🤣😀😀😀

पति

ओह माई गॉड

आपकी सहेली तो टेलेंटेड है 🤔🤔🤣🤣🤣😀

पत्नी

होगी ही ना आखिर में सहेली किसकी है ???

मेरी 🤣🤣🤣🤣😀😀😀

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

कभी ना कभी ए जिन्दगी हमारी एक दिन राख में तब्दील हो जाओगी !
चाहें अपने हों या पराएं मेरे साथ आएं न आएं
किंतु मेरी अच्छाइयां और बुराइयां लोगों की जुबान पर जरुर आएगी ।।
नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

नखरे तुम हजार करती हों फिर भी सहे लेता हूं

अरे पगली प्यार करता हूं में तुमसे

इतना में तेरे लिए कर हि सकता हूं ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

लड़की लड़के से

आई लव यू जान ❤️🥰🌹

लड़का

आई हेट यू 😩😡

लड़की

में क्या खूबसूरत नहीं हूं ???

या फिर तुम किसी और से प्यार करते हो ???🤔😔😔

लड़का

ऐसा कुछ नहीं है

किंतु कल आपने मेरे भाई को आई लव यू बोला था और आज

मुझे 😀😀🤣🤣🤣

लड़की

यानी कि राम तुम्हारा भाई था ???🤔🤔

लड़का

हा भाभी जी 😀🤣🤣🤣

वो मेरे बड़े भाई है और हम दोनों जुड़वां भाई हैं और कपड़े भी

हम एक जैसे ही पहेनते है वो राम है तो में श्याम हूं !

लड़की

सोरी देवर जी 🤣🤣🤣🤣😀😀😂

लड़का

कोई बात नहीं है भाभी जी 😀😀🤣🤣🤣😂

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

पत्नी अपने पति से

स्वामी जी

आप दिया लेकर ढूंढते तो भी आपको मेरे जैसे बीवी नहीं

मिलती 🤣🤣🤣😂

पति

आपकी बात सही है ✔️

इसीलिए तो में अपने घर से टोर्च लेकर आया था तुम्हें देखने

के लिए,फिर भी क्या फ़ायदा हुआ है मुझे ???

😩😩😩🤣🤣🤣😀😀

आखिर में मेरे तक़दीर में तुम ही लिखी थी 😂😂😩

पत्नी

🤫😡😡😡😡😡😏

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

ज़ख्म दिए थे इतने तुमने के नासूर बन गए

अब तो तूझे भुलना नामुमकिन सा लगता है मुझे

इतने गहरे तेरे दिए हुए ज़ख्म मेरे दिल में उतर गए ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

पति अपनी पत्नी से

चलो आज़ सन्डे है

नई फिल्म आई है धुरंधर हम तुम देखने जाते हैं

पत्नी

हाथ में झाड़ू लेकर

आपकों धुरंधर देखना है ???😱🥺

आपकों धुरंधर देखना है ???😡😏

आपकों धुरंधर देखना है ??? 🤫😡😡😡

पति 🫣😷

देख लिया है मैंने अपने घर पर धुरंधर

अब मुझे धुरंधर फिल्म नहीं देखना है 😩😩😩😩

पत्नी

देखा ना आपने ??

मैंने आपसे एक भी रुपया खर्च नहीं करवाया है

और आपको मैंने धुरंधर मूवी दिखा दिया !

🤣🤣🤣😂😀

पति

हां हों 😩😩😫😫😫

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

तुम ग़ुलाब सी कली हों तो में कांटा हूं
तेरी हिफाजत करना हीं मेरी जिंदगी है
बाकी तो तेरे बगैर ए जिन्दगी किस काम की है।।
नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

तेरी जुल्फों की खुश्बू मुझे मदहोश करती है

किंतु तेरे सर की जूएं

मुझे बिच बिच में डिस्टर्ब करतीं हैं ।।

नरेन्द्र परमार ✍️ 🤣😀

Read More

बहुत ही बदतमीज होती है वो हसीनाएं

जो लड़कों को मारने की बात करती हैं !

अगर हम अपने प्यार का इजहार करने जाएं तो ???

वो अपने हाथों और जूतों से हमारा गाल साफ़ करती है ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More