Quotes by Narendra Parmar in Bitesapp read free

Narendra Parmar

Narendra Parmar

@narendraparmar2303


इश्क़ भी हमें ऐसे लोगों से होता है

जिनको हमारी वफ़ा की कदर ही नहीं होती है ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

पहेचान तुम्हारी वज़ह से मेरी बन गई

क्योंकि जो पत्थर दिल थी

वो भी आज मेरी मोहब्बत से पिघल गई ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

नहीं माना हमने अपने किसी भी दोस्तो की बात
हम खामखां तूझे इश्क़ करके हों गए हैं बर्बाद ।
नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

लड़का

लड़की से

में तीन महीने में तूझे पटा रहा हूं

और तुम मुझे देखती भी नहीं है ???😩😩😩😞😞

लड़की

ओलरेडी मेरे तीन बोंयफ्रेंड है और तुम चौथे है

जो मुझपर ट्राय कर रहे हों 😀😀🤣🤣🤣🤣

लड़का

हैं भगवान

😩😩😩😩😩😏😪

लड़की

सोच रहीं हैं कि 🤔

मेरा तरीका काम कर गया

क्योंकि उसका कोई बोंयफ्रेंड नहीं था

चारों लड़कों को ऐसे ही बोलकर पीछा छुड़ाया उसने 😀😀

🤣🤣🤣🤣🤣🤣😂

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

मोटू 👶

अरे यार छोटू

में एक लड़की पटा रहा था तो

उसने आकर मुझे चांटा मार दिया 😩😩😩😩🥲

छोटू 🧑‍🦲

तो क्या करतीं वो ???

तुम किसी और कि गर्लफ्रेंड को पटाओगे तो

वो चांटा ही मारेगी ना थोड़ी वो तुम्हारी आरती उतारेंगी 😀

🤣🤣🤣🤣😅😅

मोटू 👶

वो किस की गर्लफ्रेंड है छोटू ???

😩😩😩😪😪

छोटू 🧑‍🦲

वो मेरी गर्लफ्रेंड थी

अब दुबारा उसे छेड़ना नहीं ???

नहीं तो इस बार चांटा नहीं तूझे वो चंपल से मारेगी 🤣🤣🤣

मोटू 👶

सोरी छोटू 😩😩😩😩

छोटू 🧑‍🦲

ओके 👍🤣😂😀😂😀🤣🤣🤣

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

मोटू 👶

अरे छोटू तुम रोते-रोते कहां जा रहे हैं ???

छोटू 🧑‍🦲

में मरने के लिए जा रहा हूं 😩😩😩😩

मोटू 👶

मगर क्यूं ???

छोटू 🧑‍🦲

मेरी गर्लफ्रेंड किसी और से शादी करने जा रही है 😩😩

मोटू 👶

अरे वो किसी और से नहीं ??

वो मुझसे शादी करने जा रही है 🤣🤣🤣😂😂

छोटू 🧑‍🦲

ऐ कैसे हो गया यार ???

मोटू 👶

जब तूझे कोरोनावायरस हुआ था

तब वो मुझसे पट गई थी 🤣🤣😄😄

अब तुम मरने का ख़याल निकाल दो ???

क्योंकि हम दोनों शादी करने जा रहे हैं और तूझे मेरी शादी में

डांस भी करना है ओके 👍🤣🤣😂😂😂😄

छोटू 🧑‍🦲

हा यार ओके 😩😩😩😩😩

मैंने सोचा था कि तुम मेरी शादी करोगे मगर ऐ तो उल्टा हो

गया 😩😩😩

मोटू 👶

सब किस्मत का खेल है बाकी तो हम सब ऊपरवाले की

कठपुतली है 🙏

छोटू 🧑‍🦲

सही बात है आपकी है आपकी

में आपकी शादी में डांस जरुर करुंगा 🤣🤣🤣😂😂😂

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

कुर्सी पर बैठते ही कूंच लोग बोलने की तमीज भूल जाते हैं

कोई भी बुर्जुग आएगा उनके पास तो ???

वो तुम कहें कर बात करते हैं और वो आप कहें कर

ऐ और कूंच नहीं है उनकी डिग्री का पावर होता है ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

તને હું ના સમજી શક્યો એ જ મારી ભૂલ હતી
બાકી તો મારે ડિપ્રેશન માં આવવાનું કારણ તો
તું જ હતી અને તું જ રહીશ.....
નરેન્દ્ર પરમાર ✍️

Read More

गिरगिट की तरह उसने अपना रंग बदल दिया

पागल था में की,मैंने उसे मोहब्बत किया ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

जले हुए पर भी वो नमक का काम कर गई
मैंने दुबारा इश्क़ किया तो ??
वो भी उसकी सहेली निकल गई ।।
नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More