Quotes by Narendra Parmar in Bitesapp read free

Narendra Parmar

Narendra Parmar

@narendraparmar2303


में आपको पहचानने में धोखा खा गया

में तो फ़ालतू में ???

आपका गोरा चेहरा देखकर मुस्कुरा गया ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

अब तो ना कोई आरज़ू है मेरी

और ना ही कोई तमन्ना है मेरी

अब तो मौत जल्द से जल्द आ जाएं मेरी

बस उसी का ही मुझे इंतजार है ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

मुझसे मीलों दूर हो तुम
फिर भी
मेरे जिस्म में बसी हुई एक रुह हो तुम ।।
नरेन्द्र परमार " तन्हा "

बातों बातों में हम-दोनों में बहस छिड़ गई

वो गोरी थी तो ज़बान उसकी काली हो गई !

क्या बोलना चाहिए ?? क्या नहीं बोलना चाहिए ???

वो तो हमसे बात करने की तमीज हीं भूल गई ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

तेरी वफ़ा से हमें कोई फायदा नहीं है

दों मुंह वाले सांप पर

हमें ऐसे भी भरोसा नहीं है ।।

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

समझदार तो बहुत है हम

फिर भी हम ग़लती कर गए !

जिसे मोहब्बत किया हमने बेपनाह

वहीं ठोकर मारकर हमें चले गए ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

2025 में किसी की भी भूल-चूक हुई है तो माफ़ किजिए

2026 का सभी भारतीय मिलजुलकर स्वागत किजिए ।।

हैप्पी न्यू ईयर 🙏

नरेन्द्र परमार ✍️

Read More

तन्हा हूं में और तन्हा रहूंगा
तुम फिक्र मत करो मेरी ??
में तुम बिन तन्हा जी लूंगा ।।
नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

बनानेवाले ने मेरी तक़दीर भी कैसी बनाई है
जिस को चाहा मैंने बेपनाह
मेरे हाथों में उसकी लकीर ही नहीं बनाई है ।।
नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More

कभी कभी दिल की धड़कनें मेरी रुक जाती है

जब कोई बात पर तुम मुझसे ख़फ़ा हो जाती है ।।

नरेन्द्र परमार " तन्हा "

Read More