Quotes by Neha kariyaal in Bitesapp read free

Neha kariyaal

Neha kariyaal Matrubharti Verified

@nehakariyaal4845
(17.2k)

किसी के ना आने का...
मलाल है पर उतना मलाल थोड़ी है,
जितना किसी के छोड़ जाने का है,
बिना बोले चले जाने पर है,
मलाल है पर इतना मलाल थोड़ी है।

Read More

ये तुम्हारी कहानी है,
तुम जैसे चाहो इसे वैसे लिख सकते हो।
और हर फ़ैसला तुम्हारा अपना फ़ैसला होगा,
कि तुम क्या चाहते हो।।

Neha kariyaal ✍️

Read More

चोटें ज़ख्म बनाती हैं, पर वही ज़ख्म चरित्र भी गढ़ते हैं...

जो मनुष्य दुख को देख सकता है वो दुख से मुक्ति पा भी सकता है।

मेरी नई कहानी "दुःख क्या है?"

https://www.matrubharti.com/book/19981541/dukh-kya-hai

Read More

ऐसा तो नहीं, कि मेरे मांगने से मुझे सबकुछ मिला हो,
और ऐसा भी नहीं है, जो मांगा वो मिला ही न हो,
पर जब किसी चीज की ख्वाइशे खत्म हो जाए,
तो उसके मिलने का कोई मतलब नहीं रह जाता है।

Read More

आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🌼🌷🌷

मन में रखने से अच्छा है बोल दिया जाए
आगे बढ़ कर दोस्ती का हाथ बढ़ाया जाए।

खुद से जीतने की कोशिश में खुद से ही हार जाती हूं।

हर सुबह की तरह ये सुबह भी नई उम्मीदो से भरी है।