Quotes by Pihu Chamyal in Bitesapp read free

Pihu Chamyal

Pihu Chamyal

@pihuchamyal155687


मैं लौटूंगी तुम्हारे पास ,
वो नन्हा फूल बनकर
जो इक सुबह तुम्हारे आँगन में खिलेगा,
अपनी खुसबू से सबको महका देगा !
मैं लौटूंगी तुम्हारे पास ,
वो नन्हा पौधा बनकर
जो हर पल तुमको ठंडी छाँह देगा !
मैं लौटूंगी तुम्हारे पास ,
तुम्हारी नन्ही बेटी बनकर
जिसकी किलकारियों से तुम्हारा आँगन गूँज उठेगा !
मैं लौटूंगी तुम्हारे पास ,
वो नन्हा तारा बनकर
जो तुम्हारी हर दुआ पूरी करने टूट जाया करेगा !
मैं लौटूंगी तुम्हारे पास ,
बारिश की वो पहली बूंद बनकर,
जो तुम्हारी रूह को भिगो देगी !
मैं लौटूंगी तुम्हारे पास ,
सूरज की पहली किरण बनकर
और तुम्हारे जीवन में उजाले भर दूंगी !
मैं लौटूंगी तुम्हारे पास ,
हर उस रूप में
जो तुम्हें जीने की वजह देगा !
हर युग,
हर जन्म,
तुम्हारे लिए...
सिर्फ तुम्हारे लिए !
~ पूजा

Read More

तुम्हारे साथ रहकर जाना मैंने ,
हथेली में रेखाएं नहीं 
रंग होते हैं 
शामें बतियाती हैं ,
सहर संग
खतों से भी झरते हैं ,
पारिजात के पुष्प
तुम्हारे साथ रहकर जाना मैंने ,
कितना सुकून देती है ,
दुखों की चोरी
कितना ज़रूरी है ,
किसी मोड़ पर ठहरना भी
केवल मौन से ,
जीती जा सकती है दुनियां
तुम्हारे साथ रहकर जाना मैंने ,
कितना आसान है 
आईने के बगैर 
संवरना भी । 🍁

  ~ पूजा

Read More