Quotes by Piyush Goel in Bitesapp read free

Piyush Goel

Piyush Goel Matrubharti Verified

@piyushgoel6666
(108.3k)

शब्द उल्टे, पर असर सीधे दिल पर!" ✨✍️

क्या आपने कभी किसी ऐसे शख्स से मुलाकात की है जो सिर्फ़ काग़ज़ पर नहीं, बल्कि आत्मा से लिखता है — और वो भी सुई, मेहंदी कोन या लोहे की कील से? 🖋️🪡

इस बेहद ख़ास पॉडकास्ट एपिसोड में मेरी बातचीत हुई श्री पियूष गोयल जी से, जिन्हें देशभर में जाना जाता है "मिरर इमेज मैन ऑफ इंडिया" 🇮🇳🪞 के नाम से — एक ऐसे क्रिएटिव जीनियस, जिन्होंने कला और साहित्य की परिभाषा ही बदल दी।

🧬 पियूष गोयल जी के बारे में:

10 फरवरी 1967 को दादरी, उत्तर प्रदेश में जन्मे पियूष जी की मिरर राइटिंग यात्रा की शुरुआत 1987 में हुई। आज उन्होंने 17 हस्तलिखित और 10 प्रकाशित पुस्तकें लिखी हैं — जिनमें भगवद गीता का मिरर इमेज में हिंदी और अंग्रेजी में लेखन भी शामिल है 📚

उन्होंने अपने लेखन के लिए सुई, मेहंदी कोन, और लोहे की कील जैसे अनोखे साधनों का उपयोग किया है 😮🪡

उनकी ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए — 2000 में एक बड़ा हादसा और 2003 में डिप्रेशन से जूझने के बावजूद, भगवद गीता की शिक्षा ने उन्हें एक नया जीवन दर्शन दिया। उन्होंने सिर्फ 7 महीनों में मिरर इमेज में पूरी गीता लिख डाली।
उनका अद्भुत कार्य — हरिवंश राय बच्चन की ‘मधुशाला’ को सुई से मिरर इमेज में लिखना — उन्हें 2012 में वर्ल्ड रिकॉर्ड दिला गया 🏅

🎯 उन्होंने और भी कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं:
🧠 3 गणितीय शोधपत्र प्रकाशित किए
🖊️ एक ही पेन से एक फ्रेम में 600 कैरिकेचर बनाए
🌍 उनकी मोटिवेशनल बुक "सोचना तो पड़ेगा ही" को कई भाषाओं में अनुवादित किया गया
🎤 देशभर के स्कूल-कॉलेजों में लेक्चर देकर छात्रों को आउट ऑफ द बॉक्स सोचने के लिए प्रेरित किया

🎙️ इस एपिसोड में जानिए:

हिंदी और अंग्रेज़ी में मिरर राइटिंग की कला 🪞✍️
साहित्य में उनका अनोखा योगदान 📖
भीड़ से अलग सोच रखने की ताक़त 🚫🔥
युवाओं को शिक्षा, रचनात्मकता और संस्कृति के ज़रिए प्रेरित करने का उनका मिशन 🎓🎨🌱

यह 53 मिनट की बातचीत है प्रेरणा, दर्शन, और एक अद्वितीय सोच से भरपूर 💫🧠

Read More

दुनिया में पहली बार दर्पण छवि में १९ पुस्तकें हाथसे लिखी गई हैं और वो भी अलग अलग तरीके से, सुई से, कार्बन पेपर से, मेहंदी कोन से, कील से आदि

Read More
epost thumb