Quotes by Prabhat kumar in Bitesapp read free

Prabhat kumar

Prabhat kumar

@prabhatkumar8981


!!ये मेरा ख्याल गर तेरा हम-ख्याल हो जाएँ।
रूबरू तुझसे ये मेरे____ दिल का हाल हो जाएँ!!

कभी नीलम, कभी हीरा कभी पुखराज मे ढ़लने वाले...?
हम ने ........पत्थर भी चुने....तो रंग बदलने वाले...!!!

खुद की "फ़िक्र" केवल
अक्सर "तनाव" देती है,
दूसरों की "फ़िक्र" कर के
देखिए, लगाव देती है !!

अधूरी मोहब्बत गुनाह थोड़ी है साहब,
जाम आधा हो तो भी नशा पूरा कर देता है..

राहो में आपके फूल बिछाएँगे हम,
आपके ज़िंदगी को हसी बनाएँगे हम,
कौन कहता है की आपसे कोई प्यार नही करता,
आपसे मिल के अपना नाम बताएँगे हम. ...

Read More

तोहफे में तो मुझे सिर्फ वक्त ही पसंद है.!

पर इतना महंगा तोहफा तो अपने भी नही देते .!

आज बहुत मेहरबान हो सनम क्या चाहते हो,
हमें पाना चाहते हो या किसी को जलाना चाहते हो !

किस्मत की एक खास बात होती है
वो 'पलटती' जरूर है।

प्रभात कुमार✍

दूसरा मौका सिर्फ कहानियां देती हैं
ज़िन्दगी नहीं।

प्रभात कुमार✍

ख्‍वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन,
उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए ....

प्रभात कुमार