The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
2025 से क्या सीखा मैंने की- झूठों की दुनिया हैं सच कोई सुनता नहीं हर चेहरे पर नकाब हैं और ये प्यार-व्यार महज एक बकवास हैं।
kya yahan kisi ko pata hai...ki jo book published hogyi hai unpublished kaise karte hai?
फर्क नहीं पड़ता जमाने ने हमें क्या समझा बस जिससे उम्मीद थी उसी ने हमें गलत समझा। वो गाता रहा महफ़िलों में तुम्हारे हैं ये चांद सितारे देने को मांगा तो वो लौटा ना सका कुछ सिक्के भी हमारे PRIYA...✍️
महफूस हैं मेरा दिल तेरी फिक्र में क्या असर हैं ये तेरी आँखो का जाना हम दूर हैं फिर भी इतने करीब हैं एक दिल मेरा हैं एक आरजू तेरी हैं तू ख्वाब तो हसीन बन गया मेरा मिल ना सके वो बात दूसरी हैं। तेरी नजर में मैं क्या हूँ पता क्या मेरी नजर में तो बस तू आखिरी हैं। Priya kashyap....✍️
जिसने आपको hurt किया हो उससे Revenge लेना बहुत जरूरी होता हैं..वर्ना वह खुद को स्मार्ट और आपको कमजोर और मूर्ख समझने लगता हैं...and I am not like that. आपने समय का इंतजार कीजिए और अपने आँसूओ का हिसाब लीजिए क्योंकी बदला तो भगवान ने भी लिया था...राम ने रावण से...कृष्ण ने कंस से...द्रोपदी ने दुर्योधन से...तो फिर हम पीछे क्यों रहे। वक्त बदल देंगे हालात बदल देंगे तेरी किस्मत को बिखरे कर हम तुझे बर्बाद कर देंगे... Priya kashyap...✍️ MAHADEV MAHADEV
मेरे दर्द का मुझसे हिसाब ना मांगिये बेवजह ही मुझें गुनाहगार मत मानिए... Priya kashyap
तुमने समझा मुझें एक टाइमपास मेरे प्यार को माना हमेशा थर्ड क्लास मेरी फिक्र थी तुम्हारे लिए बस एक बकवास क्योंकी था तुम्हारे मन में कोई और खास क्यों झूठ बोला तुमने मुझसे ये हर बार करते हो तुम मुझसे बहुत प्यार अरे! झूठे इंसान, सच बोल देते तो आती ना मैं तुम्हारे कभी भी पास पड़े रहते हमेशा तुम अपनी उस खास के पास चाहे बन जाते तुम एक जिंदा लाश तुम्हें हील करने को, मैं कोई दवाई नहीं हूँ मेरे पास भी दिल हैं, मैं कोई सिपाही नहीं हूँ तुम मुसाफ़िर हो तो मैं कोई राही नहीं हूँ हर किसी से जो दिल जोड़ लू मैं तुम्हारे इतनी माहिर नहीं हूँ....... Priya kashyap....✍️
Copyright © 2026, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser