Quotes by RITU Sharma in Bitesapp read free

RITU Sharma

RITU Sharma

@ritusharma.807002


सपनो को देखना सिद्त से  मेरे दोस्त
पूरे करने के लिए बहुत संघर्ष करना है
जरूरी है संयम रखने की
बस खुशी और # उत्साह से भरे रहना है .....
हां मुश्किल बहुत आएगी ये हम भी जानते है मगर
बिना मुश्किल के कहा कोई अपनी मंज़िल पा पाया 
सिकन्दर ने भी जीता था बहुत कुछ मगर
वो भी मुश्किलों से कभी न घबराया .....
बस कुछ पल रहेगा ये परेशानी का मंज़र
पर जब मंज़िल पर पहुंचोगे तो ये सफ़र अपने सपनो से ज्यादा खूबसूरत लगने लगेगा
जब देखोगे पीछे मुड़कर तो ये सफ़र ही तुम्हारा हमसफ़र बनेगा
..... रितु की कलम से✍️

Read More

# आगे
तुझे आगे तो बढ़ना करना है पर अपनी ज़मी से भी जुड़े रहना है
तुझे करनी है खोज उन आसमानों के आगे दुनिया की,
तुझे अपने इतिहास को भी पढ़ना है
तुझे आगे तो बढ़ना है पर अपनी ज़मी से जुड़े रहना है
तुझे सीखनी है नई तकनीक और टचस्क्रीन का काम करना है ,
पर अपने कलम और कागज़ से भी रिश्ता रखना है
तुझे आगे तो बढ़ना है पर अपनी ज़मी से जुड़े रहना है
तुझे करना है व्यापार तो देश विदेश भी घूमना है
पर अपनी संस्कृति और कला को भी समझना है
तुझे आगे तो बढ़ना है पर अपनी ज़मी से जुड़े रहना है

Read More