Quotes by Lotus in Bitesapp read free

Lotus

Lotus Matrubharti Verified

@rohittalukdar171132
(158)

हम शायरो के शायरी के अलग अंदाज होते है


" तुम्हारे साथ चलने की खुशी में ध्यान ही नही दिया
"की वापस अकेले लौटना हुआ तो कैसे लोटेंगे...!!!

Read More

You are very special
While making me realize this, I became common
Then what did you do to make pickle out of it...wahh

जिस दिन इंसाफ़ होगा
उस दिन ये ना कहना....!!!
ये खुदा मुझे ये कोन से गुनाह की सज़ा मिल रही हैं

दुःख देने वाले
ये मेरी भी बद्दुआ है....!!!

Read More

अगर तुम अच्छे हो तो
किसी की मोहब्बत मे न पढ़े
क्योंकि अच्छे लोगो के लिए
मोहब्बत ज़हर है...!!!!

आज...!!!

वो पूछ बैठा मुझसे .. कहा दुखता हैं
मेने दिलो ए जिस्म का कर वो हिस्सा दिखाया
वो कहता रहा अब नही दुखेगा..!!!

और एक एक कर के मेरा हर ख्वाब लौटाया
वो कहता रहा तू भी तो एक ख्वाब हैं
उसने तोड़ कर मुझे सच से रुबरु कराया..!!!

वो फिसलता गया मेरे हाथो से
मेने रेत पर था खुवाबों का महल था बनाया
ये वो पड़ेगी तो उसे लगेगा ये उसी की कहानी है
मेने कागज़ कलम आज भी इसी वहम में उठाया...!!!

रोहित....!!!

Read More

तरन्नुम सी इन सांसों की सिफारिश गिरवी हैं
उसके पास बही खाते में सूद ए मुलाकात
चुकता हो ना हो फिक्र नहीं
भोले गिरवी हैं ये सासे मेरी रख कर भूल गया कहीं वो
बैरागी इस बिछड़न को विष कयामत तक पीना पड़ेगा

रोहित....!!!

Read More

मेने कहा मोहब्बत है तो
आकर मिलो
ये emoji वाला ❤️ दिल भेज कर
खुद को झुटी साबित मत करो...!!!

जो लोग मोहब्बत को पा नही सकते
वो शायर बन कर
मोहब्बत की ऐसी की तैसी कर देते हैं