Quotes by LOTUS in Bitesapp read free

LOTUS

LOTUS Matrubharti Verified

@rohittalukdar7180
(43)

वो आई थी जाने के लिए शायद
बस में ही जरा देर से समझा

शुभ रात्रि

शोर बाजार का हो या जहन का
मुझसे कोई मतलब नहीं

रातो की नींदो को ना जाने क्या हो गया है किन रास्तो पर निकल गई है तुम क्या जानो मोहब्बत किस बला का नाम है ये ना जाने कितने घरों के चिराग निगल गई है।

Read More

जिसे देखा ही नहीं कभी
मोहब्बत तो उसी से है....!!!

Good Night...!!!

lotus 45..आएंगे वो तुम्हें नीचा दिखाने, बोलेंगे तुम किसी काम के नहीं।

तौलेंगे अपने तराजू से, फिर कहेंगे देखो, तुम्हारे कोई दाम नहीं।

दुखती रग दबा के सौदा बनाया जाएगा, तुम चुप रहकर देखना, उसका सारा सच यूँ ही सामने आ जाएगा।

लेकिन उस चुप्पी में बस रुकना नहीं, करते रहना अपना काम, क्योंकि उसी काम से तुम्हें जाना जाएगा।

Read More

99% लड़कियां अपनी गलती कभी नहीं मानती,

बाकी रही 1% गलती मान भी लें तो आधे घण्टे बाद कह ही देती हैं

"वैसे गलती तुम्हारी ही थी"

Read More

कुछ लड़कियां तो इतनी लिपस्टिक लगाती है की

उनका मुँह घर की दीवारो पर रगड़ दिया जाए तो

NEROLAC पेंट जैसी कंपनियां बंद हो जाए ..

Read More