The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
रातो की नींदो को ना जाने क्या हो गया है किन रास्तो पर निकल गई है तुम क्या जानो मोहब्बत किस बला का नाम है ये ना जाने कितने घरों के चिराग निगल गई है।
जिसे देखा ही नहीं कभी मोहब्बत तो उसी से है....!!! Good Night...!!!
lotus 45..आएंगे वो तुम्हें नीचा दिखाने, बोलेंगे तुम किसी काम के नहीं। तौलेंगे अपने तराजू से, फिर कहेंगे देखो, तुम्हारे कोई दाम नहीं। दुखती रग दबा के सौदा बनाया जाएगा, तुम चुप रहकर देखना, उसका सारा सच यूँ ही सामने आ जाएगा। लेकिन उस चुप्पी में बस रुकना नहीं, करते रहना अपना काम, क्योंकि उसी काम से तुम्हें जाना जाएगा।
99% लड़कियां अपनी गलती कभी नहीं मानती, बाकी रही 1% गलती मान भी लें तो आधे घण्टे बाद कह ही देती हैं "वैसे गलती तुम्हारी ही थी"
कुछ लड़कियां तो इतनी लिपस्टिक लगाती है की उनका मुँह घर की दीवारो पर रगड़ दिया जाए तो NEROLAC पेंट जैसी कंपनियां बंद हो जाए ..
प्यार से प्यार जताते जताते, खुद के लिये ही प्यार कमाना भूल गया, दिल से रिश्ता निभाते निभाते, खुद की ही इज्ज़त बनाना भूल गया, अहंकार मे डूबे शख्स को, अहंकार का हश्र बताना ही भूल गया, कायदे से बात करते करते, बदतमीजो को तमीज का पाठ पढ़ाना ही भूल गया, ईमानदारी से जीते जीते, खुद पर ही विश्वास दिलवाना भूल गया.. वफा पाकर वफा निभाना, सब के बस की बात नहीं.. इज्जत पाकर भी इज्ज़त लुटाना, सब के बस की बात नहीं.. सच्चे प्यार को मंज़िल तक पहुंचाना, सब के बस की बात नहीं.. सही और गलत में फरक पहचानना, सब के बस की बात नहीं.. ladkiyo kitni aasani se kah deti hai tum badal gye ho par ye nhi kahti hume dushra mil gaya hai tum koi aur dekh lo lotus 🪷
प्रेम का मतलब सिर्फ़ शरीर और रूप का आकर्षण नहीं होता प्रेम का मतलब आदर सम्मान विश्वास और भरोसा होता है
अहसास होगा कभी न कभी तुम्हे भी मेरी मोहब्बत का, पर शायद तब मैं न रहूं..।।
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser