शब्दों से रिक्ता(खालीपन) को भरने का प्रयास करता हूं

नई कहानी/नाटक “मुन्नू मोहित हो गया ” लॉन्च हो चुका है। सभी जाकर अवश्य पढ़े।
🙏🤍
🙂😊

सताते रहो यूं ही मुझे

मैं यूं ही मिल रहा हूं

सूख गए थे, जो ज़ख्म मेरे

मैं फिर से उन्हें हरे कर रहा हूं।

Rosha

Read More

नई कहानी प्रकाशित हो गई है ‘व्योम से वसुन्धरा तक’।
आप सभी प्रोफाइल में जाकर अवश्य पढ़िएगा🙏🙂।

मत पूछो हाल मेरे दर्द–ऐ–दिल का

जो मुस्कुरा देते है दर्द में भी

उनसे कहीं आगे

निकल चुका हूं मैं कई दिन का।

Rosha

Read More

‘काल्पनिक सपना’ कहानी प्रकाशित/लॉन्च हो चुकी है।
आपके प्यार और आशीर्वाद का हार्दिक अभिलाषी हूं।
कृप्या उसको पढ़े अवश्य तथा इस पर अपनी बहुकिमती प्रतिक्रिया अवश्य दे।

धन्यवाद🙏

Read More

कल को पहली कहानी पब्लिश हो रही है ‘काल्पनिक सपना’। कृपया सभी अपना प्यार दे,पहली कहानी है सभी के प्यार और आशीर्वाद की हार्दिक अभिलाषा रहेगी।
आप सभी फ़ॉलो भी कर ले, आप सभी के लिए अच्छी से अच्छी कविताएं ,शायरी, कहानियां या धारावाहिक लाने का प्रयास पूरा रहेगा।

धन्यवाद🙏

Read More

डर के बिना कठोरता का कोई अस्तित्व ही नहीं

पर कठोरता को निष्ठुरता या निर्दयता तुम समझना नहीं

कठोरता गुण है पदार्थ का,ऊर्जा का नहीं।

भ्रम से निकल सचिन, क्योंकि

कठोर हृदय या पत्थर दिल कुछ होता ही नहीं


-Choudhary SAchin Rosha

Read More

तेरी यादों को मैं कितना भुलाऊं,

बेझिझक चली आती है चाहे मैं बुलाऊं या न बुलाऊं

और हाल दिल का तुझे मैं क्या बताऊं

अब रहा नहीं जाता, तुझसे मिलने का बेसब्री से दिल चाहता

छोड़ हठ अपनी, आ अब मिलते है, गुल बनकर खिलते है

जो उजाड़ा था चमन हमने,

आ फिर से उसमें प्रेम के रंग भरते है

कहानी अधूरी है हमारी,आ उसे पूरी करते है

आ उसे पूरी करते है।

Rosha

Read More

तेरा सुरूर कुछ इस कदर छाया हुआ है

जैसे कोई अनाड़ी नशे में नहाया हुआ है

इन कमसिन अदाओं से न सताओ ज़ालिमा

यह माशूम तो पहले से ही,

दर्द–ए –दिल का सताया हुआ है।

Rosha

Read More

उसकी एक झलक

epost thumb