Quotes by sakshi in Bitesapp read free

sakshi

sakshi

@sakshi5294


**"कुछ लोग दुआ बनकर ज़िंदगी में आते हैं,
तू भी वैसा ही एक हिस्सा है मेरी ज़िंदगी का —जो हर मोड़ पर मेरे साथ चला…
बिना शोर किए, बिना किसी उम्मीद के।
तूने मुझे उस वक़्त थामा, जब मैं खुद से भी हार गया था।
तूने हँसाया, जब दुनिया ने रुलाया।
तूने मेरा दर्द जाना, जब सबने पीठ मोड़ी।
सच कहूं — रिश्ते तो बहुत हैं ज़िंदगी में,
लेकिन तेरी जैसी दोस्ती… बस एक ही है।
🌸 Happy Friendship Day, meri zindagi ke sabse khoobsurat ehsaas! 🌸
- sakshi

Read More

**"कुछ रिश्ते खून से नहीं, दिल से जुड़ते हैं...
और तू मेरी जिंदगी की वही दौलत है
जो वक्त, दूरियां और हालात कभी नहीं छीन पाएंगे।
तू साथ है, तो हर मुश्किल भी आसान लगती है।

💐 हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे हमसफर जैसे दोस्त!"**

- sakshi

Read More

> "तू अभी टूटा है, हारा नहीं।
ये जो दर्द है ना... ये तुझे आज नहीं,
आने वाले कल में और मज़बूत बनाएगा।
सब कुछ खत्म नहीं हुआ है —
बस कहानी का नया चैप्टर शुरू होने वाला है।"

"You’re not lost, just paused.
Life has a strange way of testing the strongest souls
before gifting them their brightest days.
Keep breathing — your sunrise is on the way."

- sakshi

Read More

"हर टूटकर बिखरने वाला इंसान,
एक दिन निखरकर चमकता भी है।
बस खुद पर भरोसा रखो…
मंज़िल देर से मिलेगी, पर कमाल की मिलेगी।"

"Even the most broken souls shine the brightest —
once they choose not to give up."

- sakshi

Read More

"कुछ रिश्ते अधूरे ही अच्छे लगते हैं,
क्योंकि पूरा होने पर अक्सर टूट जाते हैं...
और कुछ लोग… बस एक तस्वीर में ही मुकम्मल लगते हैं।"

"Some stories are never meant to be complete,
they just live in silence — between a memory and a heartbeat."

- sakshi

Read More