Quotes by Sangeeta Khakhodiya in Bitesapp read free

Sangeeta Khakhodiya

Sangeeta Khakhodiya

@sangeetakhakhodiya79gmail.com325122


💔🥺💔

पूरा करने का नहीं पर सोचने का हक दो मुझे
जीने का नहीं मगर मरने का हक दो मुझे
जताने का न सही लेकिन प्यार करने का हक दो मुझे
सबको मिलती हु खुदसे भी मिलने हक दो मुझे

Read More

शायरी 💔🥺


उसे लगता है
कोई चाहने वाला नहीं है हमें
इसलिए हम चाहते है उसे
चाहने वाले बहुत है हमें
पर इस दिल मै चाहत है
बस उसके लिए अब ये कौन समझाए उसे

Read More

शायरी ❤️😊


जो बाते दिल मै है कभी वो
लवफजों मै बताई जाएगी
जो सालों से मोहोब्बत छुपाई है ख़ुदमे
वो मोहोब्बत का खत लेके
मुझसे गुजारी हवाएं तुम तक लाएगी
तुमसे मिले है कितने जख्म मरहम
कभी वो फुर्सत से बताए जाएंगे
जो तुम्हारे लिए गिरे है आंसू
कभी वो गिनाए जायेगे
रोज आंखों से समझते है-
है तुमसे कितनी मोहोब्बत
और तुम समझ नहीं पाते हो
कभी फ़ुरसत से तुम मिलेंगे हमें
जो अब तक समझाई है
वो मोहोब्बत बस जताई जाएगी
जो तेरे लिए धड़कन धड़कती है मेरी
वो तुझे सुनाई जाएगी

Read More

sad shayari 💔🥺

main khilona hu
shayad koi mere liye Roya hoga
kisi ne mere sath khela hai
Mann bharne ke bad Feka hai
Main khilona hu kisi ne pyaar se kharida
phir Naye ki lalach mai Tod kar Feka hai

sad Broken shayari 💔

Jo Tarsta hai Tu Uspe kyu nhi barasta 🥺💔

Hum samjhte hai wo hume apna samjhta hai
par ye hum samjhte hai wo nhi 💔🥺

Mosam ne Bemaniya ki hai pyar ke Mosam
Mai judaiyon wali barishe Di hai 🥺💔

Ek shakhs ko pane ki chahat mai Aisa safar Te kiya
ke Jaane kab khudko hi kho diya 💔🥺

Read More

तुमसे कुछ कहना है 💔🥺

मैने तेरी बातों से नहीं
खामोशियों से सौदा किया है
भले तू कुछ न कहे मैने तो
चुपके से तेरी निगाहों को पढ़ा है
चाहे तू अपने ज़ख्म न दिखा मुझे
मैने तो तेरे हर दर्द को महसूस किया है
जब भी तू दूरी देता है
मानो जैसे तेरी नज़दीकियों ने
मुझे न्योता दिया है
ये सच है मुझे तुझमें
मेरा सारा जहां दिखता है
जब भी तू मेरे करीब होता है
वो पल मेरी खूबसूरत दी यादों का
हिस्सा बन जाता है
कभी तू मेरी आंखों की नमी
तो कभी दिल का सुकून बन जाता है
एक छोटी सी ख्वाहिश है मेरी
हाथों में मेंरे तेरा हाथ लिए
एक सफर ते करूं
शाम को तेरे कंधे पर सर रखके
अपनी थकान कम करूं
कभी इतना सा अहसान कर देना
मेरी ये ख्वाहिश पूरी कर देना
कभी ये न सोचना
कोई समझता न है तुझे
एक शख्स है जो
तेरी खामोशियों में भी सुनता है तुझे

Read More

दिल ❤️😊

कसूर न सिर्फ दिल का है
बस इसे बदनाम किया है
कहते है सब दिल तू उसे भूल जा
उसे याद तो दिमाग करता है
दिल तो बस उसके आने पर धड़कता है
रोती तो आँखें भी है उसके लिए
कसूर न सिर्फ अकेले दिल का है इस दर्द मै
पूरी तरह से हाथ मेरे हर अंग का है
सुनने का आवाज उसकी तरसते कान है मेरे
क्यों फिर सिर्फ बदनाम है दिल
इन होठों के हर लब्ज़ पे है उसका ही जिक्र
फिर क्यों सिर्फ दिल उसके नाम है
छूने को उसको बढ़ते हाथ है मेरे
फिर कैसे बेताब दिल है
राहों पे उसकी चलते ये कदम है मेरे
कैसे फिर रहा बुनता दिल है
उसकी चाहत की साजिश मै हर अंग हैं मेरा
फिर क्यों ये अकेला दिल ही बदनाम है मेरा

Read More