Quotes by shabdh skhi in Bitesapp read free

shabdh skhi

shabdh skhi

@sayali3998


खुशियों से नाराज़ है मेरी जिंदगी,
लेकिन किसी के प्यार की मोहताज
नहीं है मेरी जिंदगी ..
मुस्कुराते है अपना गम छुपाने खातिर,
वरना दर्द की किताब है मेरी जिंदगी ..

- shabdh skhi

Read More

अकड़ और अभिमान एक मानसिक
बीमारी है, जिसका इलाज़ कुदरत और
समय जरूर करते है।
- shabdh skhi

लोग चेहरे की बात करते है,
मैं तो उसकी कलम की दीवानी हूं ✍️💯
- shabdh skhi

इंसान जो दूसरों को देता है
वही वापस पाता हैं, ओर फिर
रो रो कर किस्मत या फिर भगवान
को कोसता हैं, वो इसलिए की
उसने जो किया वो उसे याद कहा
रहता है।

Read More

हम अपनी मर्जी से लाइफ जी सकते है
हंसना मुस्कुराना मोज मस्ती कर सकते है
कौन कहता है कि तुम हसो मत ..
कौन कहता है कि अपने मर्जी से लाइफ जियो मत।
लेकिन किसी का दुःख समझ नहीं पाते तो
उसे बढ़ाओ तो नहीं..
किसी को सम्मान नहीं दे सकते तो
कोई बात नहीं पर उसका अपमान तो मत करो।
किसी को जाने बिना दूसरों की बातों पर यकीन
कर के उस शख़्स को गलत समझना ये सही बात
नहीं।

Read More

अपने संस्कार में अपने मां पापा की छवि
छलकती है, कोशिश करो कि वे बहुत सुंदर
दिखे।🥀❤️

इतना मत इतरा ..आज तू जिस जगह खड़ी है कभी
में भी वही थी। अपनी नियत साफ रख वक्त का
payaपलटते देर नहीं लगती।

किसी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाकर
उसकी बेबसी और दर्द पे मत मुस्कुराना।
क्योंकि दर्द सबका एक जैसा ही होता है ..
याद रखना .." किसीको बर्बाद कर के कभी
कोई आबाद नहीं हुआ"..

Read More

इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है।
जरूरत ख़त्म, इज्जत ख़त्म -
यही दुनिया का सच है"..🌍

- shabdh skhi