माँ ने इतना ही कहा... आँख का तारा हो तुम.. यूँ लगा... आसमान मेरे नाम लिख गई वो...

समझ नही पा रही हूं,
की आखिर क्या गलत चल रहा है
में, मेरा स्वभाव या फिर मेरा वक्त ....

बहुत सी बातें कहनी थीं पर....
ख़ामोश रह गए
देख कर उनका गरूर .......

अच्छा हुआ जो आपकी पहचान हो गई
अच्छा किया जो आपने अच्छा नहीं किया

जॉन एलिया.

कितनी मुश्किल से संभाला हुआ है मैने ये जान लेते तो क्या बात होती। खुद को मेरी चुप्पी में भी सदा तेरा ही जिक्र है।
ये सुन लेते तो क्या बात होती ।
दिखाकर जताया नही जाता फिक्र प्यार में ये तुम भी जान लेते तो क्या बात होती।
बात ना करने की वजह हैं मेरे पास और
ये वजह तुमने ही दी...........
अगर ये एहसास कर पाते तो क्या बात होती।
कर पाते यदि महसूस हमारे प्यार को तुम तो आज यूं हम खफा-खफा नही होते

~paakhi

Read More

आज बातों बातों में मुझे बताना पड़ा की...
मैं ज़िंदा हूं ...

उसने खुश हो कर कहा..
मेरी जो हैं वो.... ज़िंदा ही है

तुमने आज भी
ठीक से सुना नहीं

मैंने कहा की,
मैं भी... जिंदा हूं

Read More

तुम्हारा आधे मन से
बात करना
मुझे पूरा तोड़ गया...

I'm sorry Arijit Singh...

"Magar chle jate hai rishte purane kisi
naye ke aa jane se...

stay happy forever....

मिजाज़ हमारे अलग अलग
हर बार होते हैं,खैर

आप ही हैं,
जो भूल जाते हैं कि

मौसम भी
आखिर चार होते हैं...

#सीधी_सी_बात_नो_बकवास

paakhi

Read More

किसी के बारे में
सब जान लेना उसे
फिर से अजनबी बना देता हैं...

paakhi

कभी कभी दुनियाँ को... अनदेखा करने का एकमात्र रास्ता... नींद होती है
और उस नींद से जागने का मन... तब करता है...
जब दुनियाँ सो रही हो
ना किसी से सवाल...
ना किसी को जवाब देने का डर...
बस खामोशी और चैन की सांस

paakhi

Read More