Quotes by Sher Safar story in Bitesapp read free

Sher Safar story

Sher Safar story

@shersafar306528


Dear, the last 30 april 2025

आज है महीने का आख़री दिन,
कल फिर से एक नया महीना शुरू होगा,
जाने कैसे गुजरेगा वो महीना,
शायद वैसे ही जैसे अगला महीना गुजरा होगा..!!

Read More

उनके पसंद को अब मै अपनी पसंद बनाता हुँ,
उनके जन्मदिन पर मै अपना जन्मदिन मनाता हुँ,
वो मुझसे दूर चले गए तो क्या हुआ,
वो मेरे पास आज भी है ये बात मै सभी को बताता हुँ..!!

Read More

उनका पहला प्यार लौट आया,
हमारी मोहबत का इम्तिहान बन कर,
हमने हारा नहीं सिर्फ खामोश हो गए,
वो चली गई किसी और की जान बन कर..!!

Read More

कल बहुत दिनों बाद दोस्त के फोन से उनके नम्बर पर फोन लगाया था,
शुरू मे फोन busy आया,
फिर बाद मे उन्होंने सामने वाले को hold कर मेरा फोन उठाया था,
आवाज़ आई Hello और ये आवाज़ उन्होंने तीन बार दोहराया था,
मैंने फोन को काटा और सोच के समुन्दर मे डूब गया..!

Read More

लोग ग़ालिया देते है,
हाँ वही कह लो मन हल्का करते है,
क्या बिना गाली दिए रस्सी सुलझ नहीं सकती,
वो दिया तो मै भी दूंगा क्या ये विचार बदल नहीं सकती,
खुद को बदलो और अगर हो सके तो दूसरों के विचार को भी बदलो,
किसी को माँ बहन की ग़ालिया दे कर,
किसी की माँ बहन की इज्जत को मत उछालो,
अपने विचार को बदलो और बदलो अपनी सोच को,
जगाओ अपने अंदर की इंसानियत और बदल दो इस देश को.!!

Read More

हमे अपनी एक पूरी उम्र उनकी यादों के साथ गुजारना है,
उनकी यादों के साथ जीना और उनकी यादों के साथ ही मर जाना है,
आख़री ख्वाहिस की वो हमारी गलती बता दे,
क्यों नफरत है उन्हें हमसे बस ये जता दे.!!

Read More

जिसे तुम चाहते हो,
उसे किसी ने तुमसे पहले चाहा होगा,
जिसके लिए तुम आज रोते हो,
किसी ने उसके लिए तुमसे पहले रोया होगा,
जो सपना तुम्हारी आँखो मे आज सजा हुआ है,
वही सपना किसी और के आँखो मे तुमसे पहले सजा होगा,
खैर अब भुल जाओ उसे,
जिसके नसीब का था उसको मिल गया होगा अब शायद.!!

Read More

मेरी तारीफ मत करो,
मै बिगड़ जाऊंगा,
कमिया निकालो मुझमे,
मै और निखर जाऊंगा.!!

कैलेंडर नहीं है मेरे कमरे मे,
और ना ही जानना चाहता हुं की है आज कौन सी तारीख,
क्योकि किसी तारीख पर मेरा था कोई अजीज
जो मुझसे दूर हुआ था ll

Read More

लोगो की बातों मे मत आना,
इन्हें तो आता है सिर्फ मुँह चलाना,
तुम सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना और कुछ बड़ा कर के दिखाना,
रास्तो मे आए चाहे कितनी भी मुस्किले हमेशा खुद पर भरोसा रखना तुम,
समुन्द्र मे भी अगर तुम डूब जाओ तो मोती बन कर बाहर आना तुम.!!

Read More