Quotes by Shraddha Panchal in Bitesapp read free

Shraddha Panchal

Shraddha Panchal

@shraddhapanchal808378


परिस्थितीया स्वभाव बदल देती है ।

चलो आज कुछ अपना मार्गदर्शन कहे …..

ज़्यादा बोलना नहीं पसंद,
सुनने वालो में से हूँ ।
अपना दुख नहीं जताती,
लेकिन जानने वालो में से हूँ ।
सोचती बहुत हूँ ,
धीरज बाँटने वालो में से हूँ ।
ख़ुद चाहे खोयी रहती हूँ,
पर धैर्य बाँधने वालो में से हूँ ।
अपने मन की कभी नहीं करती ,
दूसरो की इच्छा पूरी कराने वालो में से हूँ।
ख़ुद पर ज़्यादा भरोसा नहीं,
पर दूसरो को उनकी
“अहमियत “ बताने वालो में से हूँ ।🙏

Read More

Enjoy but don’t ATTACH
Give but don’t EXPECT
Listen but don’t JUDGE
Love but don’t DEPEND
Accept but don’t SETTLE 😇😇😇🙏

आने वाला पल कितना भी ,
बेहतरीन क्यो न हो….
जाने वाले पल,,
जाने वाले लोग किसीकी

“जगह ”नहीं ले सकते 😇

तुम मिलकर भी बिछड़ गए ,
यानी तुम्हें पा कर गलती की ,,,

मुझे तुमसे कितनी मोहब्बत है ,
तुम्हें ये बता कर गलती की .😇

Read More

ख़ुद कितना भटका होगा वो शख़्स ?!!!!!!
जो सही राह बताता है औरो को ….🙏😇🩶

फिर होने लगे सब काम दिनों-दिन ,
जागती राते चंद हो गई ,
हमने कुछ कहा ,
वो चुप रहे ,
फिर सारी बातें बंद ही हो गई 😇🖤

Read More

नहीं हम में कोई अनबन नहीं है,
बस इतना है की अब वो मन नहीं है ,

मैं अपने आप को सुलझा रही हूँ ,,,,,
लेकिन
अब तुम्हें लेकर कोई उलझन नहीं है !!!!😄

Read More

हम किसीकी जहन में कितनी देर रहते है,
किसीकी तलब में कितनी देर रहते है।
कोई हमारी खातिर कितना जगा है?
रफ्ता रफ्ता सब आवाज़े बंध हो जाती है!
शहर पुराने हो जाते है,
हमारे किसीके लिए विचार, शब्द ,अहमियत ,ताल्लुक ,रिश्ता , जज़्बात एकदम से बदल जाते है ,,
फिर भी ज़िन्दगी का जायका बना रहता है ,
इसकी दौड़ और रफ्तार भी क़ायम रहती है,
शायद यही कुदरत की कैफ़ियत है ।।।।
हमे टूटकर भी ज़िंदा और क़ायम रहना है कूद के लिए और हमारे ख़ुद के लोगो के लिए 🙏😇💓💓💗💕🫰

Read More