Quotes by नेहा सिंह in Bitesapp read free

नेहा सिंह

नेहा सिंह

@singhsurabhi0912gmail.com1390


जो मोहब्बत है किसी से तो,
ज़रा सी नफ़रत भी होनी चाहिए,
जो ख़ुद को ज़िंदा कहते हो तो,
शख़्सियत में थोड़ी सी हरक़त भी होनी चाहिए!!

दुनिया भरी पड़ी है,
दिल लगाने वालों से,
मग़र दिलजलों की सुनवाई की ख़ातिर,
एक अदालत भी होनी चाहिए!!

हर किसी की हर बात में,
हाँ में हाँ मिलाना ज़रूरी नहीं,
जो तुम्हें नापसंद हो,
उसकी शिक़ायत भी होनी चाहिए!!

दिल तोड़ने वालों के पास,
कोई ना कोई वाज़िब वजह ज़रूर होगी,
ऐसे वफ़ा परस्तों की,
एक बार ही सही ज़मानत भी होनी चाहिए!!!

Read More

वो वक़्त था सो गुज़र गया,
वो सूरज भी आसमां से उतर गया,
कल को बेहतर करने की फ़िक्र में,
'आज' हाथ से फिसल गया!!

कभी कोई ज़िंदगी में आएगा,
कभी कोई ज़िंदगी से जाएगा,
वो हर एक शख़्स मुसाफ़िर था,
जो ज़िंदगी की ट्रेन से उतर गया!!

कुछ रिश्ते यूँही बन गए,
कुछ यूँही बिखर गए,
कुछ पक्के रंग से गहरे हो गए,
और कुछ का बेवक़्त रंग उतर गया!!!!

Read More