The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
292
324.5k
1.2m
I am reading and writing on MB besides for Delhi Press English and Hindi magazines.
कहाँ छुपाए रखा है रब का ये हिबा नामा , एक बार फिर अपनी झलक तो दिखा जाना
ठीक ही कहा गया है - न धैर्येण बिना लक्ष्मी- र्न शौर्येण बिना जयः। न ज्ञानेन बिना मोक्षो न दानेन बिना यशः॥ अर्थात धैर्य के बिना धन, वीरता के बिना विजय, ज्ञान के बिना मोक्ष और दान के बिना यश प्राप्त नहीं होता है॥
कैसे समझाएं तुम्हें प्यार क्या चीज है ये वही जानता है जो इसका मरीज है प्यार अगर मीठा साज़ है तो काँटों का ताज भी है प्यार जताना है बड़ा आसां पर करके निभाना नहीं आसां प्यार को अगर प्यार नहीं मिलता है तो आदमी टूट के बिखर जाता है और प्यार मिला तो संवर जाता है प्यार शोला भी प्यार शबनम भी है प्यार में ख़ुशी भी और गम भी है समझ सको तो समझ लो ये क्या चीज है .
अभी तक बैठे हैं लिए एक जुनून , कि उम्मीद पे ही दुनिया जिन्दा है , यही सोच कर हमें मिल रहा है सुकून
Happy mother's day to all Moms and Grandmas और अगर कभी रोना ही पड़े तो माँ की गोद से बेहतर कोई जगह नहीं अगर स्वर्ग कहीं है तो माँ की चरणों से बेहतर और कहीं नहीं
एक देर रात जब जॉन कब्रगाह के पास से गुजर रहा था तब उसने चिजेल और हथौड़े की आवाज सुनी . वहां उसने एक आदमी को कब्र के पास बैठ कर चिजेल और हथौड़े चलाते देखा . जॉन ने उस आदमी से पूछा “ इतनी रात इस कब्र पर क्या कर रहे हो ? “ उस आदमी ने कहा “ कब्र पर मेरे सरनेम HARE का स्पेलिंग गलत लिखा है - HAIR . आजकल के मिस्त्री भी कितने बेवकूफ हैं , वही सुधार रहा हूँ . “ 😜😜
किसी ने क्या खूब कहा है - हर ज़ज़्बात को जिंदगी में दुआ नहीं मिलती हर आरजू को ज़िंदगी में दुआ नहीं मिलती मुस्कराहट बनाये रखो तो दुनिया है दोस्तों आंसुओं को तो आँखों में भी पनाह नहीं मिलती
दो वकील एक रेस्टॉरेन्ट में गए . दोनों एक ही टेबल पर आमने सामने बैठे . दोनों ने वेटर को एक एक कप कॉफ़ी आर्डर दिया . वेटर कॉफ़ी दे गया . दोनों ने अपने अपने बैग से अपना खाना निकला और खाने ही जा रहे थे तभी मैनेजर ने आ कर टोका “ सॉरी सर , आप यहाँ अपना कुछ भी नहीं खा सकते हैं . “ पहले वकील ने कहा “ बस इतना ही न कि अपना कुछ खाना मना है . “ “ यस सर , प्लीज अपना लाया खाना यहाँ न खाएं . “ दोनों वकील ने अपने अपने खाने बदले और खाने लगे . मैनेजर फिर बोला “ मैंने कहा था न , यहाँ अपना खाना खाना मना है . “ दूसरे वकील ने कहा “ तुमने देखा नहीं क्या ? मैं अपना सैंडविच नहीं खा रहा हूँ , यह आलू पराठे तो सामने वाले ने दिया है . “ 😜😜
क़ामिल रिश्ते के लिए न हो मजबूरियां दो प्यार करने वालों के दरमियां न ऐसे हों हालात जो बनें गलतफहमियां
हमें तुमसे प्यार कितना ये तुम नहीं जानते तुम्हें हमसे नफरत क्यों ये हम नहीं जानते पर खुद पे है भरोसा इतना कि न तुम्हें करेंगे रुसवां न खुद को होने देंगे पशेमां
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
Copyright © 2023, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser