I am not what you think, I am beyond your thoughts.

किसने कहा मैं तेरा हिस्सा नहीं ,
तेरी तन्हाई का हिस्सा आज भी ,

तेरी जिंदगी एक हसीन किस्सा हूं मैं ,

किसने कहा दूर हूं मैं ,
तेरे लबों पर खिलती हंसी हूं मैं ,

किसने कहा खो गए हम ,
तेरी आंखों में चमकती नमी में,

नहीं हूं ,मैं आने वाला कल तुम्हारा,

हां हूं ,मैं बीता हुआ पल
आज भी हूं और कल भी तुम्हारा और तुम्हारा सुनहरा ओ पल

Dhara Vyas

Read More

ना बंधन है ,ना फेरे है ,

ना पास है, ना पाने कि आस है,

ना अकेले हैं,ना साथ है ,

ना मोह है ,ना भ्रम है ,

ना समय का भान है ,
ना समाज का भय है ,

बस एक एहसास है कृष्ण ।
जिसमें हम तुम्हारे हैं कृष्ण।

वहीं प्रीतहै,वहीं रीत है ,

राधा संग कृष्ण है।
यही प्रीत अनन्त है।

Vyas धरा

Read More

वह जिसे सुनकर दुःख से आंखें तेरी रोने लगेगी ।

आसमान से एक ऐसी खबर भी आएगी।।

आज तेरी मुट्ठी में समय है। तो क्या हुआ
तब तेरी मुट्ठीओ में राख होगी ।

-Vyas Dhara

Read More

तुमने ही समेटा था ।
तुमसे ही बिखर गए ।

तुम्हारे ही वादे थे ,
तुमसे ही टूट गए ।

हम तो तेरे थे।
तेरे ही होके रह गए ।

ख्वाहिश साथ चलने की हमारी थी।

हम तो एक ही मंजिल के दो मुसाफिर हो गए ।

-Vyas Dhara

Read More

जुदा होने से बड़ी कोई सज़ा नहीं ,

सज़ा किस बात की है यह भी पता नहीं ,
और,
इतना खोया है , कि अब खोने को कुछ बचा ही नहीं ।

-Vyas Dhara

Read More

my new poems coming soon 😉.......

नाव
तुमसे नाराज,
नहीं यारा, नहीं यारा

इश्क किया, इश्क किया
बेपनाह कीया, बेपाक किया ।

मैंने तुमसे यारा ।
तुमने मुझसे किया इश्क किताबोंवाला ।

किसी ने मझधार में नाव को डूबते छोड़ा ।
कई नाव यूं ही डूबी जाती है,
समंदर में, इम्तिहान तूफा का आते ।
-Vyas Dhara

Read More