Quotes by zeba Praveen in Bitesapp read free

zeba Praveen

zeba Praveen Matrubharti Verified

@zebapraveen01
(141.8k)

Badalte zamane ki soch hamne kuch is tarah dekhi ki khamosh hona bhi hamara sajish ka bhandar lagta hai,
Bebasi ke aalam me nikle aasu bhi talwar lagta hai, aur jab nazre jhuka lein to unhe jung ka aagaz lagta hai.

खामोशियों को अक्सर अपना साथी समझते है,
बस यूं ही चुप रहना खुद की आज़ादी समझते है,
रिश्तों के बंधन में बंधे कुछ इस तरह कि अब सांस लेना भी खुद की बर्बादी समझते है।

zeba Praveen

Read More

पा के तुम्हें हमने जीना सीखा है,
मुरझाई कलियों को खिलते देखा हैं ।

कमी थीं जो जिंदगी में उसे भरते देखा है,
दिन रात जिसे मांगे थे रब से,
वो सपना पूरा होते देखा हैं ।
बस यूं ही साथ चलना मेरे बच्चे,
खुशियों का खज़ाना सिर्फ़ तेरे संग देखा हैं।

- zeba Praveen

Read More

इस फरेबी दुनियां में कभी भी किसी का हमदर्द नहीं बनना
क्योंकि आपको दर्द देने वाला भी वही इंसान होता हैं, हो सके तो दिखावटी रिश्ते की बनावटी को समझना यहां दिल में घुस कर बाते चुरा लिया करते हैं, जिनकी फ़ितरत ही नहीं बातें सामने कहने की वो औकात अक्सर पीठ पीछे ही दिखाया करते है l
झूठे चेहरे से सतर्क रहे और सावधान रहें

Read More

जीवन में साथ रह कर जो छल करे, हसद करे, चुगली करे, बातों को गलत तरीके से बयान करे
ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर होता हैं |
- unknown

Read More

राज़े मोहब्बत कुछ यूं बया कर गये,

हया थीं नजरों में फिर भी यह खता कर गए ।

लेके मोहब्बत जब निकले थे इस संसार में,

रास्ते में ही किस्मत हमसे दगा कर गए ।

मंजिल की तलाश में भटके भी खूब थे,

बेवजह की तलाश में खुद से ही दगा कर गए l

-zeba Praveen

Read More

नन्हे नन्हे कदमों ने जिंदगी को सवारा हैं,
बिखरी जिंदगी की रहनुमाई कर, निखारा हैं ।
मांगे थे जिसे हम दुआओं में रब से,
वो इकलौता सिर्फ हमारा हैं ।
दुनियां की तकलीफ इसे छू ना पाए,
यही दुआ रब से बस एक हमारा हैं ।
जिंदगी की चाह अब सिर्फ तेरे लिए है,
तू मेरा बेटा इस जहां में सबसे प्यारा है।

-zeba Praveen

Read More

Happy Independence day 🇮🇳 #myson

epost thumb

Watch my new animated video on YouTube.

https://youtu.be/E21t2e05oZU

Zeba Praveen