अगर आपको अपनी लाइफ में खुशी से रहना है तो आपकी साथी आपसे विपरीत स्वभाव की होनी चाहिए....
आप अगर उग्र स्वभाव के है तो आपकी जीवन साथी का शांत स्वभाव होना चाहिए
आप अगर मिलनसार नही है तो वो होनी चाहिए
आप अगर धनखर्च ज्यादा करते है तो वो खर्च करने में ध्यान रखे वैसी होनी चाहिए
क्योंकि पतंग तभी स्थिर राह सकती है जब आप उसकी खिंचाई और ढील का हिसाब बराबर रखे...