#Keep 
हर किसी के काँटो पर चाहत नही होती 
हर किसी कें पन्नो पर कविता नही होती
चाहत एकसे ही होती है और किसिसे नही होती
लढाई भी एकसे ही होती है और किसिसे नही होती
प्यार भी बेपनाह करते हो उसे संजोग कर रखते हो इसलीये अापकी दुरी होकर भी दुरी नही होती
रहे दोनो खामोश ईसका मतलब यह नही की दोनो को तकलिफ नही होती...!!!
राधे राधे...,
     "तेरे बिना ~ कोई भी नही"    
  "तुझ्या विना ~ कोणी ही नाही"
              — सी एस रोशन!