कितना आसान होता है ना कह देना कि,,,,
बहुत दुख है हमें जवानों के शहीद हो जाने का,,,,,
कर्तव्य पूरा किया उन्होने हम सबकी जान बचाने का,,,,,
पर क्या कर पाते हैं महसूस वो आह,जो
उनकी आखिरी साँस के साथ निकली होगी,,,,
देख पाते हैं क्या उन उम्मीदों को जो,,
तन पर गोली लगते ही,मन से निकल बिखरी होंगी,,,,
छू पाते हैं कभी उन जज्बातों को,
जिनमें माँ बाप का प्यार झिलमिलाता है,,,,
क्या कभी जी पाते हैं उन अहसासों को,
जिनमें बच्चों का बचपन खिलखिलाता है,,,,
😥😥🙏🙏🇮🇳🇮🇳🙏🙏😥😥