वो कहते हैं कि.. हमने उनकी जगह अपने दिल में, किसी और को दे दी है,
हमने उनकी जगह अपने दिल में किसी और को दे दी है..
वो कहते है कि.. हमारे लिए उनसे ज्यादा कोई और imp हो गया हैं।
अब हम उन्हें कैसे समझाए, कि अगर हम अपने दिल में किसी और को जगह दे ही पाते , तो आज यू रोते न रहते..
उन्हें हम कैसे बतलाए, कि उनसे ज्यादा कोई कैसे imp हो सकता हैं? जब हम खुद को उनके खातिर भुलाएं बैठे हैं।
-Priyanka Kurre