♥️♥️♥️♥️♥️♥️
जो करके अधूरा रह गया,
वो इश्क हूँ मैं,
जो मिला ना कभी मुझे,
वो सुकुन है तू,
टूट कर भी बस तेरा है जो सीने में,
वो दिल है मेरा,
अक्सर तेरी यादों से भीग जाती हूँ,
वो बारिश है तू,
जो कभी पढ़ ना पाया कभी तू,
वो अधूरा अल्फाज हूँ मैं,
हाँ..सच तो ये ही है जानां,
तेरे दिये दर्द का हासिल हूँ मैं...💔💔
💔💔....💔💔