: स्वरों की देवी सरस्वती की छवि,
लता दी को शत् शत् नमन,
भारत रत्न भारती की प्रिय बेटी,
स्वरों की माता कोकिला कंठी,
करोड़ों हृदयों में अमर रहेगी ।
पुण्य, त्याग, समर्पन की गंगा,
पृथ्वी से चली स्वर्ग की ओर।
करोड़ों हृदयों में अमर रहेंगी ।
स्वरचित- डॉ दमयंती भट्ट ।
लता दी को मेरा शत-शत प्रणाम 🙏🙏🙏💐💐💐