विषय -दोस्त की दोस्ती
दिनांक-16/05/2022

एक दोस्त हो जीवन में सबके,
जो हर पल उसका साथ निभाये।
सुख हो या दुख का पल हो,
साथ में उसके हमेशा खड़ा हो जाये।।

पसन्द आ जाये अगर कोई दोस्त को,
तो दोस्ती करवाने में उसकी मदद कराये।
और दोनों को मिलवाने के लिए ,
दोस्त फिर अपनी जी जान लगाये।।

अगर लग जाये चोट दिल पर तो,
दोस्त मरहम का काम कर जाये।
लगाकर अपने सीने से वो तो,
उसके दर्द की दवा बन जाये।।

दोस्त अगर सच्चा होगा तो,
गलत रास्ते पर जाने नहीं देगा।
सही गलत का अंतर समझाकर,
सही राह पर चलने की बात कहेगा।।

सच्चा दोस्त अपने दोस्त की खातिर,
हर कदम पर उसका साथ निभाता है।
विश्वास की नींव को दिल में बसाकर,
लाखों की भीड़ में अलग ही नजर आता है।।


किरन झा(मिश्री)

-किरन झा मिश्री

Hindi Poem by किरन झा मिश्री : 111805852

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now