आंखे उसकी नम थी
पर
फिर भी उन्होंने , अपनी मुस्कान बनाए रखी थी
जानते थे वो, की
अपनो की हिम्मत है वो
इसलिए ही वो खुद को मजबूत बनाए रखे थे
जानते थे वो की, वो नींव है सब की, इसलिए खुद को टूटने से बचा रहे थे।जानते थे वो की वो सब की मुस्कान है
इसलिए ही ,वो खुद अपना दर्द छिपा रहे थे
पर जान जो तेरे दिल में घर बनाए है ,उससे कैसे एक भी राज तुम छुपा सकते थे???
-Anurag Basu