दिक्कत हमें अंधेरे से नहीं है
अंधेरे में रहने की आदत नहीं है।
ये अंधेरा कुछ कुछ कहता है
सुननें में आया है कि, ख़ुद ही मिटता है।
ये अंधेरे की कहानी अजीब होती है
उजाले को ढूंढने की चाह होती है।
क्यूं न हम उजालें की दिशा में चलें
ये अंधेरा भी थोड़ा उजाला ही ढूंढता है।
- सही रास्ता चुनना, जिंदगी में आगे बढ़ना
- कौशिक दवे
- Kaushik Dave