हर बात बताना जरूरी है
क्या ?
हमे आपसे जो बेपनाह ये मोहब्बत हे
ये बताना जरूरी है क्या ?
आपके खयालों से यू जो मुस्कुराते हे
ये बताना जरूरी ही क्या ?
आपसे बात करके हर उदासी जो चली जाती है।
ये बताना जरूरी ही क्या ?
आपकी प्यारी मुस्कान से ये दिल जो धड़कने लगता है
ये बताना जरूरी ही क्या ?
आपसे जो हर दिन होता है।
हमारा
ये बताना जरूरी ही क्या ?
इस बड़ी सी मुस्कान के पीछे आपको खोनेका जो डर है
ये बताना जरूरी ही क्या ?
आपको किसी और की बाते करते देख हम जो यू म्लान हो
जाते है
ये बताना जरूरी है क्या ?
और आप जो यू कह देते है
की कोन याद करेगा हमे तो यू जो हस देते ही उसके पीछे का
दर्द बताना जरूरी है क्या ?
हमारी आंखों में छुपी हुई हर बात बताना जरूरी ही क्या ?
हर बात बताना जरूरी ही क्या ?
हर बात बताना जरूरी ही क्या ?
🙂