“गुरु”
कहते हैं किताबें रास्ता दिखाती हैं,
पर असल में रास्ता आसान तब होता है,
जब कोई हाथ पकड़कर चलना सिखाए।
गुरु वही है…
जो सिर्फ़ पढ़ाता नहीं,
बल्कि सोचने की आदत भी दे देता है।
जो सवाल का जवाब नहीं,
जवाब तलाशने की हिम्मत सिखाता है।
हम ठोकर खाकर गिरें,
तो वो हँसते नहीं, उठाते हैं।
हम अंधेरे में भटकें,
तो वो खुद की रौशनी बाँटते हैं।
गुरु वही है…
जो डांट में भी दुआ छुपा दे,
और मुस्कान में पूरी दुनिया का हौसला।
आज अगर हम खड़े होकर सपनों की ओर चल रहे हैं,
तो पीछे उनके दिए संस्कार,
उनका दिया विश्वास है।
शुक्रिया उन सब शिक्षकों का,
जिन्होंने हमें इंसान बनाया —
वरना पढ़ना-लिखना तो मशीनें भी जानती हैं।
Happy Teachers’ Day 🙏✨